राकेश नंदावत अध्यक्ष, मनीष नागोरी महामंत्री बने

उदयपुर। सुभाष नगर जैन सोसाइटी के चुनाव रविवार को महावीर भवन में सम्पन्न हुए। साधारण सभा की बैठक में चुनाव अधिकारी डी. सी. कोठारी, डूंगरसिंह कोठारी एवं एस. एल. मांडोत के सान्निध्य में नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इसमें राकेश नंदावत अध्यक्ष, दिनेश मुनेत उपाध्यक्ष, मनीष नागोरी महामंत्री, शांतिलाल कदमालिया कोषाध्यक्ष, हेमंत कोठारी मंत्री, गगन तलेसरा संगठन मंत्री एवं सहव्रत सदस्य चंद्रप्रकाश मारू, लक्ष्मीलाल जारोली, अमित लोढ़ा, प्रकाश जैन, निर्मल भंडारी को चुनाव अधिकारी ने शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष पारस पोखरना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *