उदयपुर। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर न्यू शिवनगर, नोखा, हिरणमगरी सेक्टर 3 स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष साजसज्जा के साथ प्रात: 9.00 बजे से समारोह का प्रारंभ रामस्तुति, रामधुन, राम भजनों से हुआ। तत्पश्चात् मंदिर में स्थापित रामलला, हनुमानजी, अम्बामाता तथा नाकोड़ा भैरव की महाआरती के लिए कॉलोनीवासियों की ओर से बोली लगाई गई।
रामलला की महा आरती के लिए सबसे ऊँची बोली संजयशेखर शर्मा द्वारा 30,001 रुपये लगाई गई। हनुमानजी की आरती के लिए नरेंद्रसिंह झाला की ओर से 21,501 रुपए, अंबामाता आरती के लिए अनिता महावीर बोकडिय़ा की ओर से 12,001 तथा 11,001 रुपए एवं नाकोड़ा भैरव आरती के लिए अरविन्द जैकणावत की ओर से 3,500 रुपए बोले गए। इस अवसर पर छप्पनभोग, महाआरती, सुन्दरकाण्ड पाठ एवं महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।