रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की

उदयपुर। अमेरिका और भारत में रेडक्लिफ लाइफटेक की इकाई रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सहेली मार्ग पर अपनी सैटेलाइट लैब शुरू की है। रेडक्लिफ लैब्स को रेडक्लिफ लाइफ डायग्नोस्टिक्स के नाम से भी जाना जाता है। यह नई लैब हर दिन 1,000 हेल्थ पैकेज के साथ 500 से ज्यादा घरेलू टेस्ट प्रोसेस करने में सक्षम है और अन्य टेस्ट नोएडा में कंपनी की नैशनल रेफरेंस लैब से प्रोसेस किए जाते हैं। लैब सैम्पल मिलने के बाद 8 से 12 घंटे के अंदर सभी जांच रिपोर्ट मुहैया कराती है।
रेडक्लिफ लैब्स के संस्थापक धीरज जैन ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद, रेडक्लिफ लैब्स ने स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती और आसान बनाने की जरूरत पर जोर दिया है। व्यापक तौर पर टेस्ट सलेक्षन को देखते हुए केंद्रीकृत लैब एक दिन या अगले दिन रिपोर्टिंग के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। इसलिए हमने विभिन्न शहरों में लैब शुरू की हैं। उदयपुर की लैब देश के सभी शहरों और कस्बों में किफायती जांच सेवाएं मुहैया कराने के हमारे विजन को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अगले 3 महीनों में राजस्थान में 3 और लैब शुरू करने की योजना बना रहे हैं। रेडक्लिफ लैब्स अपने कलेक्षन केंद्रों और लैब के व्यापक नेटवर्क के जरिये 3500 से ज्यादा टेस्ट मुहैया करा रही है। कंपनी ने करीब 10 लाख भारतीय को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई है और अगले 12 महीनों में 10 करोड़ से ज्यादा भारतीयों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य के साथ रोजाना 100 हजार से ज्यादा टेस्ट की प्रोसेसिंग कर रही है। कंपनी का टेस्ट पोर्टफोलियो काफी व्यापक है और इसमें पैथोलॉजी टेस्ट, एडवांस्ड जेनेटिक स्क्रीनिंग, रीप्रोडक्टिव हेल्थ, कैंसर और वेलनेस/फिटनेस में रिसर्च आधारित डीएनए टेस्ट शामिल हैं। स्मार्ट रिपोर्ट को आसान तरीके से स्पष्ट करने से मुख्य हेल्थ चेक-पॉइंट में मदद मिलती है जिससे एक साथ गंभीर और अन्य बीमारियों के उपचार में मदद मिल सकती है। कंपनी मौजूदा समय में 40 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और ऑनलाइन बुकिंग की मांग बढऩे से वह अगले 18 महीनों में करीब 120 शहरों तक विस्तार की योजना बना रही है।

Related posts:

ICICI Bank and HPCL launch ‘ICICI Bank HPCL Super Saver’ co-branded Credit Card

RapiPay bridging the ATMs gap in the country with AePS and Micro ATM services

फतहसागर की पाल पर भारत माता की जयकारों की गूंज

हिंदुस्तान जिंक की गु्रप कोरोना कवच पॉलिसी से लाभान्वित होगें व्यापारिक साझेदारों के संविदाकर्मी

No More Rate cut in Repo Rate in 2025

Flipkart adds over 14,000 kiranas for delivery in Northern India ahead of the festive season

लेनोवोने 'बैक टू कॉलेज' ऑफर की घोषणा की : नोटबुक और डेस्कटॉप पर बड़ी बचत का मौका दिया

एचडीएफसी बैंक लगातार 7 वें वर्ष भारत का नंबर 1 ब्रांड घोषित

धोलीबावड़ी में चना—मुंगफली दुकानदार द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को हटाया

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अब क्षत्रिय करणी सेना के ब्रांड एंबेसडर बने

Hindustan Zinc Collaborates with TERI to Transform Wasteyardinto Green belt

Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category