उदयपुर। अनइंटरप्टिबल पावर सप्लाई (यूपीएस) सिस्टम निर्माण में अग्रणी रीलो पावर इण्डिया प्रा. लि. द्वारा नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के निर्धन बच्चों के सेवार्थ 52 सीटर बस भेंट की गई।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के गुड़गांव आश्रम पर एक सादे समारोह में रीलो पावर ने अपने सीएसआर (सामाजिक दायित्व) के तहत बस की चाबी सौंपी। यह बस संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम एकेडमी के निर्धन बच्चों के अवागमन के लिए उपयोगी साबित होगी।
रीलो पावर के बिजनेस डवल्पमेंट एण्ड वाइस पे्रसीडेंट आनटोनियो कोसिया ने कहा कि नारायण सेवा के प्रकल्पों में जुड़ते हुए हमें प्रसन्नता है। इस दौरान डायरेक्टर जनरल, इटली, फाबियो पस्युलो, रोबर्टो फक्की, आस्कर टेम्पेरा, सीएफओ अनिल मुंजाल और चित्तरंजन चक्रा ने भी समारोह में सम्बोधित किया तथा भविष्य में समाज कल्याण के लिए सहयोग का भरोसा दिया।संस्थान के आश्रम प्रभारी भंवर सिंह राठौड़ ने संयोजन व आभार व्यक्त किया।