उदयपुर। दि इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के उदयपुर लोकल सेंटर द्वारा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इंजी. पुरुषोत्तम पालीवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने देश की उन्नति में अभियंताओं के योगदान की सराहना की व इसी तरह आगे भी अपना योगदान बनाये रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर वीर चक्र दुर्गाशंकर पालीवाल का अभिनंदन किया गया। उन्होंने उनको दिय गये वीर चक्र सम्मान का शब्दों के माध्यम से सजीव चित्रण किया तथा देशभक्ति से ओतपोत अपने संस्मरण सुनाए।
समारोह में संस्थान में गणमान्य अभियंताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मानद सचिव इंजी. पीयूष जावेरिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आह्वान किया कि हमें अधिकारों के साथ हमारे कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए ताकि हमारा देश और तरक्की करें। इस अवसर पर इंस्टीट्यूशन के त्रैमासिक न्यूज लेटर का भी विमोचन किया गया।