सुखाड़िया रंगमंच पर 25 जनवरी की शाम को होगा कार्यक्रम
उदयपुर। उदयपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टाउनहॉल स्थित नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर होने वाले गणतंत्र गौरव सांस्कृतिक संध्या को लेकर आज गुरुवार को रिहर्सल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास में विभिन्न विद्यालय के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देते हुए अंतिम तैयारी सबके समक्ष रखी।
कार्यक्रम संयोजक सचिव महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पहाड़ा की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती सीमा आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती ने तैयारियों को लेकर पूरी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान सुलोचना जैन, जगदीश जाट, देव रावत, हितु शर्मा नलिनी दशोरा, अदिति ने तैयारियों को लेकर पूरा सहयोग दिया।
डा. सीमा आमेटा ने बताया कि 25 जनवरी की शाम साढ़े चार बजे सुखाड़िया रंगमंच पर शुरू होने वाले कार्यक्रम मे जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डा. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और समाजसेवी अलका मूंदड़ा अतिथि रहेगी।
गणतंत्र गौरव सांस्कृतिक संध्या की रिहर्सल की, छात्र-छात्राओं ने तैयारियां पूरी की
