रोटरी क्लब के सभी अध्यक्षों एवं सचिवों की बैठक

वर्ष में एक कार्यक्रम साथ मिलकर करने पर बल

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा ने उदयपुर की सभी रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ ओरिएंटल रिसोर्ट में बैठक आयोजित की। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने स्वागत करते हुए कहा कि सभी क्लब के अध्यक्ष और सचिव वर्षभर अपने-अपने क्लबों में सेवाकार्य करते हैं लेकिन वर्ष में एक कार्यक्रम सभी को साथ मिलकर एकजुटता के साथ करना चाहिये और आपसी समन्वय बनाये रखने के लिए 2-3 माह में एक बार मिलना चाहिये।
पीडीजी मुख्य अतिथि निर्मल सिंघवी ने बताया कि इंटरनेशन प्रेसिडेंट शेखर मेहता ने क्लबों की ग्रोथ के बारे में जो दिशा-निर्देश दिये हैं, उसकी अनुपालना कर रोटरी ट्रस्ट एवं रोटरी के फाइनेंशियल सेटलमेंट समय पर करने हैं। उन्होंने हर क्लब को 80 जी सर्टिफिकेट की छूट कैसे मिलती है पर जानकारी दी। पीडीजी रमेश चौधरी ने रोटरी के एक्सचेंज प्रोग्राम से अलग-अलग देशों की संस्कृति एवं उनके कल्चर के बारे में जानकारी मिलती है पर जानकारी दी।
चेयरमेन गल्र्स एम्पारमेंट इमेज मधु सरीन ने बताया कि गल्र्स एम्पारमेंट के तहत सभी क्लबों को मिलकर बालिका शिक्षा, बालिका स्वास्थ्य एवं बालिका के शारीरिक विकास के लिए काम करना है। स्कूल और कॉलेज में वेबिनार आयोजित कर प्रत्यक्ष उपस्थित होकर उन्हें जागरूक करना है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके साथ जुडऩा है। बेड टच, गुड टच की जानकारी देनी है। खासतौर पर गांव में रहने वाली बालिकाओं के बालविवाह की रोकथाम के लिए मेहनत की जानी चाहिए।
कार्यक्रम में रोटरी क्बल पन्ना के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं सचिव राहुल टांक, रोटरी रॉयल के अध्यक्ष दीपक चुग एवं सचिव मुकेश माधवानी, रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष दीपेश हेमनानी एवं सचिव साक्षी डोडेजा, उदयपुर आर्चिज के अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं सचिव अनूप पंवार, रोटरी क्लब ऐलिट के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष आशीष हरकावत एवं सचिव अनूप जामवानी, एजी तारिका भानुप्रताप, मीरा क्लब की प्रीती सोगानी, इलेट प्रेसिडेंट भव्या भुत, नोमिनी प्रेसिडेंट संगीता मूंदड़ा, स्वीटा छाबड़ा उपस्थित थे। प्रारंभ में विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने प्रार्थना प्रस्तुत की। संचालन श्रद्धा गट्टानी ने किया जबकि आभार अर्चना व्यास ने ज्ञापित किया।

Related posts:

आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र

डॉ दिनेश खराडी ने सम्भाला सीएमएचओ सिरोही का पदभार

राजस्थानी के सुकवि माधव दरक नहीं रहे

हिन्दूपति महाराणा संग्राम सिंह स्वतंत्रता के ध्वजधारक पुस्तक का विमोचन

महाराणा जगत सिंह काल से संजोई आस्था: हाथी पर विराजमान अनूठी प्रतिमा और जगदीश मंदिर के बचे पत्थरों से...

Hindustan Zinc Concludes the 45th Mohan Kumar Mangalam (MKM) Football Tournament Trophy in Zawar, Ra...

क्वालिटी और स्टेण्डर्ड के प्रोडक्ट्स की शपथ के साथ एसीपीआई द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन...

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

सिटी पेलेस में अश्व पूजन

नारायण सेवा के सभी परिसरों में झंडारोहण

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर में चिकित्सकों व कार्मिकों का सम्मान

44वां निशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 से