उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विज्ञान समिति में रोटरी क्लब ऑफ मीरा उदयपुर और नवाचार समिति के तत्वावधान में महिला दिवस मनाया। मुख्य वक्ता रोटरी मीरा अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने आज के परिपेक्ष में महिलाओं का दायित्व एक चुनौती विषय पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि आईपीएस किरण सोनी, विशिष्ट अतिथि डॉ. कल्पना गोखरू थी। कार्यक्रम में पुष्पा कोठारी जोशना जैन, हर्षा कुमावत भी उपस्थिति थे। संचालन विजय लक्ष्मी ने किया।