उदयपुर। आरएसएमएम पेन्शनर वेलफेयर सोसायटी ने मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से आरजीएचएस सीमा पचास हजार करने को लेकर ज्ञापन सोपा। सोसायटी के महासचिव हेमंत त्रिवेदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियो के लिये आदेश जारी कर आरजीएचएस ओपीडी सुविधा तीस हजार से पचास हजार कर दी लेकिन सरकार के उपक्रमों बोर्ड/ निगम व स्वायत्तशासी संस्थाओं को वंचित रखा गया। सोसायटी ने मांग की कि उन्हें भी ये सुविधा लागू कर राहत प्रदान की जावें। ज्ञापन देने वालो में सोसायटी के अध्यक्ष लोकेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश माली, लालसिंह राठौर, हिम्मतसिंह जैन, ओंकारलाल शर्मा, महेंद्र खमेसरा, वी.डी. गुप्ता, बी. एल. शर्मा, ओ. पी. सोनी, भगतसिंह, राजेंद्र मेनारिया, लक्ष्मीलाल शर्मा, राजदेव सिंह, के. सी. जोशी आदि उपस्थित थे।
आरएसएमएम पेनशनर ने निगम /बोर्ड मे भी आरजीएचएस की सीमा बढाने की मांग की
