साईं तिरुपति विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा दौड़ – स्वदेशी का भव्य आयोजन

उदयपुर। साईं तिरुपति विश्वविद्यालय, उमरड़ा में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा दौड़ – स्वदेशी कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों ने अत्यंत उत्साह एवं अनुशासन के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, विचारों एवं स्वदेशी भावना को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ. सुरेश गोयल, दिलीप कुमार एवं जे. पी. त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की सराहना की।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवक, अन्य स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण तथा विश्वविद्यालय के सभी अकादमिक एवं नॉन-अकादमिक स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी डॉ. अवंतिका, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साईं तिरुपति विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक दीपक तेली द्वारा दी गई। यह आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन, एकता एवं स्वदेशी भावना को प्रोत्साहन मिला।

Related posts:

अभी अधूरी है हमारी आजादी - सुशील महाराज

राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सजी शब्द रंग प्रदर्शनी

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

श्रीजी प्रभु की हवेली हुई राममय

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने 10.19 करोड़ लोगों और 9000 से अधिक गांवों को प्रभावित किया

लाल वेश, स्वर्णाभूषण और भक्ति की चमक: महालक्ष्मी के प्राकट्योत्सव में सजी आध्यात्मिक आभा

घट स्थापना के साथ त्रिदिवसीय 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम सम्पन्न

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : उदयपुर से अयोध्या व रामेश्वरम के लिए रवाना हुई ट्रेन

“Vedanta Udaipur World Music Festival 2020”

जिला कलक्टर एवं विधायक पहुंचे पोपल्टी

हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित

निर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने देखी नर सेवा- नारायण सेवा