सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा

उदयपुर। सकल राजपूत महासभा की केंद्र कार्यकारिणी की अति आव्यशक बैठक का आयोजन सोमवार को हरिदासजी मगरी स्थित कार्यालय पर किया गया। इसमें आगामी चुनाव को दिखते हुए राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया। इसके तहत् मेवाड़ में लड रहे विभिन्न राजनीतिक दल से राजपूत प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया। बैठक में तय किया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में दो राजपूत आपस में चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ समाजजन अपने विवेक से निर्णय लें लेकिन जहां सिंगल राजपूत प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ सकल राजपूत महासभा के कार्यकर्ता पूरे ज़ोर-शोर से प्रचार-प्रसार करेंगे।
सकल राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीरसिंह कृष्णावत ने कहा कि महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराजसिंह मेवाड़ को समाज हर संभव मदद करेगा और 36 कौम को साथ लेकर नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रचार और प्रसार करेगा। बैठक में प्रारित प्रस्ताव के उपरांत सकल राजपूत महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल समाज सेवक मानवीरसिंह कृष्णावत और सकल राजपूत महासभा की शक्तिवाहिनी की प्रदेश प्रमुख संगीता चौहान के नेतृत्व में महासभा के प्रदेश-उपाध्यक्ष विजयसिंह कच्छवा, उदयपुर जिलाध्यक्ष दलपतसिंह दुलावत, करणसिंह, शूरवीरसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों सहित नाथद्वारा कूच कर विश्वराजसिंह मेवाड़ को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर समाज सेवक मानवीरसिंह कृष्णावत ने राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर महाराणा प्रताप के वंशज को राजपूत समाज की धरोहर बताया और समाज-जनों से अपील की कि मेवाड़ के सभी राजपूत सदस्यों को अपना कुछ समय नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में प्रदान करे। सकल राजपूत महासभा के दलपतसिंह दुलावत को राजसमंद जिले का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया। बैठक में निर्णय किया गया कि सकल राजपूत महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल पूरे प्रदेश के राजपूत बहुल इलाकों में समाजजन का प्रचार-प्रसार करेगा। उदयपुर जिले में भाजपा द्वारा राजपूत समाज की उपेक्षा करने पर कड़े परिणाम भुगतने की कड़ी चेतावनी दी गई। उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा की विधानसभा की समीक्षा के लिए बैठक आगामी 8 नवंबर को रखी गई है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने लैंग्वेज गाइड बुक लांच कर कार्यस्थल समावेशन में नए मानक स्थापित किए

डॉ. जैन को नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल ने किया सम्मानित

IVAS Modular Kitchens Expands its Presence to Udaipur

हिंदुस्तान जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के तहत् विविध आयोजन

प्रो. सारंगदेवोत देंगे भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी की कम्प्यूटर विज्ञान की परि...

Asian Food Pop Up at Mementos by ITC HotelsEkaaya Udaipur, a hit among patrons over the weekend!

शिव नारायण ज्वैलर्स ने 8 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स® जीत कर इतिहास रच...

Mahaveer Swami's Pad

Tata Motors launches all-new Intra V70 pickup, Intra V20 Gold pickup and Ace HT+

CITROËN INDIA PARTNERS WITH HDFC BANK TO OFFER COMPREHENSIVE RETAIL & DEALER FINANCE SOLUTIONS

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

पियूष का साइकिलिंग में राज्य स्तर के लिए चयन