सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा

उदयपुर। सकल राजपूत महासभा की केंद्र कार्यकारिणी की अति आव्यशक बैठक का आयोजन सोमवार को हरिदासजी मगरी स्थित कार्यालय पर किया गया। इसमें आगामी चुनाव को दिखते हुए राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया। इसके तहत् मेवाड़ में लड रहे विभिन्न राजनीतिक दल से राजपूत प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया। बैठक में तय किया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में दो राजपूत आपस में चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ समाजजन अपने विवेक से निर्णय लें लेकिन जहां सिंगल राजपूत प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ सकल राजपूत महासभा के कार्यकर्ता पूरे ज़ोर-शोर से प्रचार-प्रसार करेंगे।
सकल राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीरसिंह कृष्णावत ने कहा कि महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराजसिंह मेवाड़ को समाज हर संभव मदद करेगा और 36 कौम को साथ लेकर नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रचार और प्रसार करेगा। बैठक में प्रारित प्रस्ताव के उपरांत सकल राजपूत महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल समाज सेवक मानवीरसिंह कृष्णावत और सकल राजपूत महासभा की शक्तिवाहिनी की प्रदेश प्रमुख संगीता चौहान के नेतृत्व में महासभा के प्रदेश-उपाध्यक्ष विजयसिंह कच्छवा, उदयपुर जिलाध्यक्ष दलपतसिंह दुलावत, करणसिंह, शूरवीरसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों सहित नाथद्वारा कूच कर विश्वराजसिंह मेवाड़ को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर समाज सेवक मानवीरसिंह कृष्णावत ने राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर महाराणा प्रताप के वंशज को राजपूत समाज की धरोहर बताया और समाज-जनों से अपील की कि मेवाड़ के सभी राजपूत सदस्यों को अपना कुछ समय नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में प्रदान करे। सकल राजपूत महासभा के दलपतसिंह दुलावत को राजसमंद जिले का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया। बैठक में निर्णय किया गया कि सकल राजपूत महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल पूरे प्रदेश के राजपूत बहुल इलाकों में समाजजन का प्रचार-प्रसार करेगा। उदयपुर जिले में भाजपा द्वारा राजपूत समाज की उपेक्षा करने पर कड़े परिणाम भुगतने की कड़ी चेतावनी दी गई। उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा की विधानसभा की समीक्षा के लिए बैठक आगामी 8 नवंबर को रखी गई है।

Related posts:

50 श्रावक श्राविकाओं ने समूहगान कर अर्पित की अभिवंदना

21 Women Trainees secure 100 % Placement in renowned companies through Hindustan Zinc’s Zinc Kaushal...

LEXUS INDIA OPENS VIRTUAL DOME

पीआईएमएस में दस माह के शिशु के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन

गीतांजली हॉस्पिटल में 4 वर्षीय बच्चे का सफल कॉकलियर इम्प्लांट

संध्या आरती के बाद भी नजर आ रहा परिक्रमा का उत्साह

बालाजी आश्रम में गौ सेवा

धनसिंह बघेल ने वुशू मार्शल आर्ट में जीता गोल्ड मैडल

Bajaj Finance hikes FD rates for most tenures by up to 60 bps; highest rate continues at 8.85% 

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा बेस्ट मेडिकल कॉलेज अवार्ड से सम्मानित

स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’

जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क ज्यूरी अवार्ड इन मेटल्स एंड माइनिंग एंड ईएसजी स्पेशलाइजेशन से सम्मानित