हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी फेस्ट 28 को

30 से अधिक स्टाॅल पर मिलेगा पारंपरिक शिल्प, परिधानों और व्यंजनों का स्वाद
निजामी ब्रदर्स की कव्वाली नाइट, हनी शर्मा का सूफी संगीत और शुभ्रा पारीक की लोक धुनें भी होगीं आकर्षण का केन्द्र
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) ।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा पंडित चतुर लाल महोत्सव के सहयोग से, महिला सशक्तिकरण, कलात्मकता और उद्यमिता को समर्पित जीवंत सांस्कृतिक उत्सव सखी फेस्ट का आयोजन 28 मार्च को आयोजित होगा। विद्या भवन प्राथमिक विद्यालय देवाली परिसर में आयोजित होने वाले इस फेस्ट में 30 से अधिक स्टाॅल पर इंटरैक्टिव, मनोरंजन और लाइव प्रस्तुतियां होगी। इस कार्यक्रम में कला, शिल्प, जुड़ाव गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रदर्शनों का गतिशील मिश्रण होगा, जो आगंतुकों को देश और प्रदेश की समृद्ध विरासत का अनुभव प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में रीडिंग कॉर्नर, ऊंची उड़ान (विज्ञान अन्वेषण) और रोमांचक मजेदार खेल भी शामिल होंगे। राजस्थानी थीम वाले फोटो बूथ पर पारंपरिक पोषाक में यहां आने वाले अपनी यादें संजो सकगें। वहीं स्वाद के शौकीनों को पारंपरिक राजस्थानी स्नैक्स, लाइव चाट स्टेशन, दक्षिण भारतीय व्यंजन, चीनी व्यंजन, स्वादिष्ट पिज्जा, तंदूरी कबाब, मॉकटेल और मिठाइयों सहित विविध व्यंजनों का लुत्फ उठाने को मिलेगा।
शिल्प और व्यंजनों के अलावा, सखी फेस्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुित होगी, जिसमें प्रसिद्ध निजामी ब्रदर्स भव्य कव्वाली नाइट के साथ मुख्य आकर्षण होंगे। दर्शकों को हनी शर्मा का भावपूर्ण सूफी संगीत, शुभ्रा पारीक की मंत्रमुग्ध कर देने वाली लोक धुनें, जिंक प्रतिभा टैलेंट हंट के शीर्ष 4 में शामिल फिरोज खान और मुजफ्फर रहमान की रोमांचक खड़ताल और तबला जुगलबंदी और भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाले जीवंत लोक नृत्य भी देखने को मिलेंगे। सखी द्वारा नुक्कड़ नाटक, लाइव संगीत और डांस एंगेजमेंट जोन के साथ, यह महोत्सव कला और प्रदर्शन का अनूठा उत्सव होगा।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से महिलाओं की असाधारण प्रतिभा को प्रस्तुत करते इस आयोजन में उपाया, ब्लॉक-प्रिंटेड कपड़ों और महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों द्वारा बनाए गए एफएमसीजी उत्पादों दाइची की उपलब्धता भी होगी। कला, संस्कृति, रचनात्मकता और उत्सव से परिपूर्ण इस सखी फेस्ट में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Related posts:

अगले सत्र से पेपरलैस होगी राजस्थान विधानसभाः देवनानी

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

Hindustan Zinc’s Unchi Udaan – Empowering the present. Transforming the future

चौहान राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने

नवजात की श्वांस नली का सफल ऑपरेशन

Hindustan ZincLaunches EcoZen, Asia’s First Low Carbon ‘Green’ Zinc

पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच

महाराणा राजसिंह द्वितीय की 279वीं जयन्ती मनाई

पांच लोगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ लगाए

फ्लिपकार्ट ने ग्रामीण महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने देवराज के परिवार से की मुलाक़ात, बँधाया ढाढ़स