हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी फेस्ट 28 को

30 से अधिक स्टाॅल पर मिलेगा पारंपरिक शिल्प, परिधानों और व्यंजनों का स्वाद
निजामी ब्रदर्स की कव्वाली नाइट, हनी शर्मा का सूफी संगीत और शुभ्रा पारीक की लोक धुनें भी होगीं आकर्षण का केन्द्र
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) ।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा पंडित चतुर लाल महोत्सव के सहयोग से, महिला सशक्तिकरण, कलात्मकता और उद्यमिता को समर्पित जीवंत सांस्कृतिक उत्सव सखी फेस्ट का आयोजन 28 मार्च को आयोजित होगा। विद्या भवन प्राथमिक विद्यालय देवाली परिसर में आयोजित होने वाले इस फेस्ट में 30 से अधिक स्टाॅल पर इंटरैक्टिव, मनोरंजन और लाइव प्रस्तुतियां होगी। इस कार्यक्रम में कला, शिल्प, जुड़ाव गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रदर्शनों का गतिशील मिश्रण होगा, जो आगंतुकों को देश और प्रदेश की समृद्ध विरासत का अनुभव प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में रीडिंग कॉर्नर, ऊंची उड़ान (विज्ञान अन्वेषण) और रोमांचक मजेदार खेल भी शामिल होंगे। राजस्थानी थीम वाले फोटो बूथ पर पारंपरिक पोषाक में यहां आने वाले अपनी यादें संजो सकगें। वहीं स्वाद के शौकीनों को पारंपरिक राजस्थानी स्नैक्स, लाइव चाट स्टेशन, दक्षिण भारतीय व्यंजन, चीनी व्यंजन, स्वादिष्ट पिज्जा, तंदूरी कबाब, मॉकटेल और मिठाइयों सहित विविध व्यंजनों का लुत्फ उठाने को मिलेगा।
शिल्प और व्यंजनों के अलावा, सखी फेस्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुित होगी, जिसमें प्रसिद्ध निजामी ब्रदर्स भव्य कव्वाली नाइट के साथ मुख्य आकर्षण होंगे। दर्शकों को हनी शर्मा का भावपूर्ण सूफी संगीत, शुभ्रा पारीक की मंत्रमुग्ध कर देने वाली लोक धुनें, जिंक प्रतिभा टैलेंट हंट के शीर्ष 4 में शामिल फिरोज खान और मुजफ्फर रहमान की रोमांचक खड़ताल और तबला जुगलबंदी और भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाले जीवंत लोक नृत्य भी देखने को मिलेंगे। सखी द्वारा नुक्कड़ नाटक, लाइव संगीत और डांस एंगेजमेंट जोन के साथ, यह महोत्सव कला और प्रदर्शन का अनूठा उत्सव होगा।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से महिलाओं की असाधारण प्रतिभा को प्रस्तुत करते इस आयोजन में उपाया, ब्लॉक-प्रिंटेड कपड़ों और महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों द्वारा बनाए गए एफएमसीजी उत्पादों दाइची की उपलब्धता भी होगी। कला, संस्कृति, रचनात्मकता और उत्सव से परिपूर्ण इस सखी फेस्ट में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Related posts:

मॉडिफाइड लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए रखें-एसपी विश्नोई

सुखाड़िया वि.वि.पेंन्शनर्श सोसाइटीज के 51 सदस्य जयपुर में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए रवाना

उन्नत तकनीकों एवं आधुनिक नवाचारों से हिन्दुस्तान जिंक ईएसजी की ओर अग्रसर

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स-डे

Vedanta Udaipur World Music Festival makes a comeback for its 2022 edition

49 वें खान सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2025 की पहली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन संपन्न

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर शुरू

सुमिता सरोच संभालेंगी उदयपुर पर्यटन विभाग की कमान

10 दिवसीय वेल्यु एडेड कार्स फुल स्टेक डवलपमेंट का समापन

नारायण सेवा में कम्प्युटर प्रशिक्षण बैच का समापन

जिंक कौशल केंद्रों ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को दिया प्रशिक्षण

पिम्स में नसों पर दबाव बना रही पसली को निकालने का सफल उपचार