सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान

  • बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी होंगी मुख्य अतिथि
  • शौर्यगढ़ में 9 अप्रेल को होगा आयोजन
    उदयपुर। सांची ग्रुप की ओर से 9 अप्रेल को ‘सम्मान 2022- वूमन अचीवर्स अवार्ड’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली उन महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जो समाज के लिए प्रेरणा की प्रतीक हैं। महिला अचीवर्स अवार्ड की स्थापना महिलाओं की उद्यमशीलता, व्यवसायी और महिला पेशेवरों के रूप में अपनी मानवीय क्षमता का उपयोग करने, सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। सांची ग्रुप का मानना है कि सफल महिलाओं को न केवल इसलिए पहचाना जाना चाहिए क्योंकि वे सराहना की पात्र हैं बल्कि यह अन्य महिलाओं को सभी बाधाओं का सामना करने, विजयी और आत्मविश्वास से उभरने के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं। महिला अचीवर्स की प्रेरक यात्रा और कार्य का यह उत्सव शनिवार, 9 अप्रेल को शाम साढ़े 6 बजे शौर्यगढ़ रिसोर्ट एंड स्पा, उदयपुर में होगा। यह जानकारी प्रेसवार्ता में सांची ग्रुप की डायरेक्टर सोनाली मारू ने दी। इस अवसर पर सांची ग्रुप के नेशलन हेड सेल्स एंड मार्केटिंग मोहित शर्मा तथा शौर्य कलेक्शन होटेल्स एंड रिजॉर्ट के जनरल मैनेजर रूपम सरकार भी उपस्थित थे। यह समारोह शांतिलाल मारू की प्रेरणा से संदीप मारू तथा चिराग मारू के निर्देशन में आयोजित होगा।
    सोनाली मारू ने बताया कि उदयपुर में सांची ग्रुप की ओर से आयोजित किये जाने वाले अपनी तरह के इस अनूठे कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह है। समारोह में विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं को उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया जाएगा और उनकी सराहना की जाएगी। इनमें से कुछ श्रेणियां शिक्षाविद्, शिक्षक, उद्यमी, कलाकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बेंकर्स, आहार विशेषज्ञ, आभूषण, हस्तशिल्प और कला, आयात और निर्यात, साहित्य, खेल, परामर्शदाता और सलाहकार, आर्किटेक्ट, फैशन, मीडिया सहित अन्य हैं। हमारे समाज में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती।
    सांची ग्रुप के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग इंटरनेशनल हुसैन घीवाला ने बताया कि महिलाओं ने विभिन्न मोर्चों पर अपनी प्रतिबद्धता, साहस और उद्यमिता का परिचय देते हुए अपनी शक्तियों का लोहा मनवाया है। कोरोना काल में भी हमारी वूमन अचीवर्स ने खुद महामारी का डटकर मुकाबला किया और समाज को भी निरंतर आगे बढ़ते रहने की नई राह दिखाई। सम्मान समारोह में उदयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से 40 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलम कोठारी, आबूधाबी से हीज एक्सीलेंसी जुल्फीकार घडिय़ाली ग्लोबल पीस एम्बेडस्डर यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी फॉर पीस अचीवर्स को सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में शाम को दिल्ली के एका बॉलीवुड रॉक बैण्ड की धमाकेदार प्रस्तुतियां होंगी।
    सोनाली मारू ने बताया कि जिस जूरी पैनल ने वूमन अचीवर्स का चुनाव किया उनमें हसीना चक्कीवाला यूसीसीआई एज्जीक्यूटिव कमेटी मेम्बर, आशीष छाबड़ा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूसीसीआई, सोनाली मारू सांची ग्रुप की डायरेक्टर, रूपम सरकार जनरल मैनेजर शौर्य कलेक्शन होटेल्स एंड रिजॉट शामिल हैं। समारोह में अचीवर्स के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया। सोनाली मारू ने बताया कि सांची ग्रुप रियल स्टेट में 1975 से हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी टाउनशिप का निर्माण सांची ग्रुप ने ही किया है। अपनी स्थापना से ही, सांची समूह का प्राथमिक व्यवसाय ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) रहा है। आज, कंपनी अपनी परियोजनाओं के लिए -उपलब्धियों के प्रभावशाली पोर्टफोलियो के साथ, ईपीसी में जाना-माना नाम है। सांची ग्रुप ने 20 से अधिक परियोजनाओं को शहर में निष्पादित किया है जो लगातार उच्च गुणवत्ता वाले मानकों पर खरी उतरती हैं।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024

पर्यावरण-विरासत के विकास के लक्ष्य पर राज करना तभी संभव है जब भावी पीढ़ी जागरूकता के साथ इस दिशा में...

HDFC Bank aims to regain credit card market share in 3-4 quarters

सरकार ने मावली में मदरसे को आवंटित जमीन निरस्त की

निःशुल्क आक्सीजन सेवा शुरू

पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच

Maha Kumbh Mela 2025 - Flipkart showcases UP’s rich heritage under One District One Product (ODOP) p...

प्रो. सारंगदेवोत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, भारत सरकार के क्षेत्रीय स...

ग्रामीण दंत चिकित्सा केन्द्र का जगत में शुभारम्भ

दक्षिण भारत के जायके से भरा दक्षिण डिलाइट फेस्टिवेल शुरू

Dhamaka Records is out with their first track, an Independence Day anthem with the message of hope &...

Apollo Trauma Masterclass shares insights into trauma care, latest approaches