- बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी होंगी मुख्य अतिथि
- शौर्यगढ़ में 9 अप्रेल को होगा आयोजन
उदयपुर। सांची ग्रुप की ओर से 9 अप्रेल को ‘सम्मान 2022- वूमन अचीवर्स अवार्ड’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली उन महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जो समाज के लिए प्रेरणा की प्रतीक हैं। महिला अचीवर्स अवार्ड की स्थापना महिलाओं की उद्यमशीलता, व्यवसायी और महिला पेशेवरों के रूप में अपनी मानवीय क्षमता का उपयोग करने, सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। सांची ग्रुप का मानना है कि सफल महिलाओं को न केवल इसलिए पहचाना जाना चाहिए क्योंकि वे सराहना की पात्र हैं बल्कि यह अन्य महिलाओं को सभी बाधाओं का सामना करने, विजयी और आत्मविश्वास से उभरने के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं। महिला अचीवर्स की प्रेरक यात्रा और कार्य का यह उत्सव शनिवार, 9 अप्रेल को शाम साढ़े 6 बजे शौर्यगढ़ रिसोर्ट एंड स्पा, उदयपुर में होगा। यह जानकारी प्रेसवार्ता में सांची ग्रुप की डायरेक्टर सोनाली मारू ने दी। इस अवसर पर सांची ग्रुप के नेशलन हेड सेल्स एंड मार्केटिंग मोहित शर्मा तथा शौर्य कलेक्शन होटेल्स एंड रिजॉर्ट के जनरल मैनेजर रूपम सरकार भी उपस्थित थे। यह समारोह शांतिलाल मारू की प्रेरणा से संदीप मारू तथा चिराग मारू के निर्देशन में आयोजित होगा।
सोनाली मारू ने बताया कि उदयपुर में सांची ग्रुप की ओर से आयोजित किये जाने वाले अपनी तरह के इस अनूठे कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह है। समारोह में विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं को उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया जाएगा और उनकी सराहना की जाएगी। इनमें से कुछ श्रेणियां शिक्षाविद्, शिक्षक, उद्यमी, कलाकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बेंकर्स, आहार विशेषज्ञ, आभूषण, हस्तशिल्प और कला, आयात और निर्यात, साहित्य, खेल, परामर्शदाता और सलाहकार, आर्किटेक्ट, फैशन, मीडिया सहित अन्य हैं। हमारे समाज में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती।
सांची ग्रुप के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग इंटरनेशनल हुसैन घीवाला ने बताया कि महिलाओं ने विभिन्न मोर्चों पर अपनी प्रतिबद्धता, साहस और उद्यमिता का परिचय देते हुए अपनी शक्तियों का लोहा मनवाया है। कोरोना काल में भी हमारी वूमन अचीवर्स ने खुद महामारी का डटकर मुकाबला किया और समाज को भी निरंतर आगे बढ़ते रहने की नई राह दिखाई। सम्मान समारोह में उदयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से 40 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलम कोठारी, आबूधाबी से हीज एक्सीलेंसी जुल्फीकार घडिय़ाली ग्लोबल पीस एम्बेडस्डर यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी फॉर पीस अचीवर्स को सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में शाम को दिल्ली के एका बॉलीवुड रॉक बैण्ड की धमाकेदार प्रस्तुतियां होंगी।
सोनाली मारू ने बताया कि जिस जूरी पैनल ने वूमन अचीवर्स का चुनाव किया उनमें हसीना चक्कीवाला यूसीसीआई एज्जीक्यूटिव कमेटी मेम्बर, आशीष छाबड़ा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूसीसीआई, सोनाली मारू सांची ग्रुप की डायरेक्टर, रूपम सरकार जनरल मैनेजर शौर्य कलेक्शन होटेल्स एंड रिजॉट शामिल हैं। समारोह में अचीवर्स के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया। सोनाली मारू ने बताया कि सांची ग्रुप रियल स्टेट में 1975 से हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी टाउनशिप का निर्माण सांची ग्रुप ने ही किया है। अपनी स्थापना से ही, सांची समूह का प्राथमिक व्यवसाय ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) रहा है। आज, कंपनी अपनी परियोजनाओं के लिए -उपलब्धियों के प्रभावशाली पोर्टफोलियो के साथ, ईपीसी में जाना-माना नाम है। सांची ग्रुप ने 20 से अधिक परियोजनाओं को शहर में निष्पादित किया है जो लगातार उच्च गुणवत्ता वाले मानकों पर खरी उतरती हैं।
Related posts:
विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ
itel, opens its Exclusive Experience store
मारवाड़ी यूनिवर्सिटी ने 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के लिए शुरू की प्रवेश प्रक्रिया
जालसाजों ने आपके बैंक खाते से पैसे चुराने के नए तरीके खोज लिए हैं : मनीष अग्रवाल
Festival before Festival! This Big Billion Days, Lakhs of sellers bring pre-book offers for consumer...
IIT Kharagpur’s Annual Global Business Model Competition, Empresario Launched
आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट
New Audi Q3 to be showcased in Udaipur as part of pan-India road show
अंतर्राष्ट्रीय ईएसजी एवं पर्यावरणीय और सामाजिक निष्पादन के लिए सर्वोत्तम मानकों पर वेदांता का विशेष ...
होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ
राजमहल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की डेढ़ घंटे मुलाकात
2-year-old undergoes living donor Liver Transplant at CIMS