उदयपुर : सौरभ कोठारी को इंडियन टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईटीटीए) की राजस्थान कार्यकारी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। होटल होलीमोंट, उदयपुर में आयोजित विशेष समारोह में उदयपुर के 200 और ऑल इंडिया से 50 ट्रैवल एजेंट्स ने भाग लिया। समारोह में राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति महेश्वरी, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, आईटीटीए अध्यक्ष सतीश सेहरावत एवं जी.टी. ट्रैवल्स, मुंबई के मेंटर मोहन गोयल अतिथि के रूप में मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सौरभ कोठारी उदयपुर की प्रतिष्ठित ट्रैवल कंपनी ऋषभ ट्रैवल्स के निदेशक है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उदयपुर के लिए बल्कि राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि पर ऋषभ ट्रैवल्स की संपूर्ण टीम एवं उदयपुरवासियो ने हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सौरभ कोठारी बने आईटीटीए राजस्थान के कार्यकारी समिति सदस्य
