एसबीआई कार्ड एवं आईआरसीटीसी ने रूपे प्लेटफॉर्म पर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

उदयपुर। एसबीआई कार्ड एवं इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड लॉन्च किया। अक्सर रेलयात्रा करने वाले मुसाफिरों को पुरस्कृत करने के लिए यह कार्ड भारतीय रेलवे के ग्राहकों को अपनी यात्रा पर सर्वाधिक बचत के साथ रिटेल, डाईनिंग एवं एंटरटेनमेंट पर ज्यादा फायदे और ट्रांज़ैक्शन शुल्क में छूट देता है।

रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्डधारकों को आईआरसीटीसी की वेबसाईट से की गई एसी1, एसी2, एसी3, एसी सीसी बुकिंग्स पर 10 प्रतिशत तक वैल्यू बैक मिलता है। यह कार्ड 1 प्रतिशत ट्रांज़ैक्शन शुल्क छूट एवं कार्ड का एक्टिवेशन कराने पर 350 बोनस रिवार्ड प्वाईंट देता है। कार्ड पर एकत्र किए गए रिवार्ड प्वाईंट्स को आईआरसीटीसी वेबसाईट पर रिडीम कर निशुल्क टिकट लिए जा सकते हैं।

इस कार्ड में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है। ग्राहकों को सुविधाजनक, सुरक्षित व तीव्र विनिमय के लिए अपने कार्ड को सिक्योर रीडर पर टैप करना होगा ।

इस लॉन्च के साथ एसबीआई कार्ड ने रूपे नेटवर्क पर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर लिया है।

पीयूष गोयल, माननीय रेलवेज़ एवं वाणिज्य व उद्योग मंत्री, भारत सरकार ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने के अनुरूप, ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के साथ रेलवे को हर क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए समर्पित हैं। आईआरसीटीसी-एसबीआई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड रेलवे द्वारा किए गए अनेक ‘मेक इन इंडिया’ प्रयासों में से एक है। पूरे देश को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट करना चाहिए तथा विनिमयों को पेपरलेस बनाना चाहिए। जब तीन प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित संस्थान पार्टनरशिप करते हैं, तो डिजिटल इंडिया का भारत सरकार का सपना आसानी से पूरा किया जा सकता है। मेरा विश्वास है कि रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड समाज के हर वर्ग के बीच सबसे पसंदीदा कार्ड बन जाएगा। यह कार्ड हमें आत्मनिर्भर बनाएगा। मैं सभी नागरिकों से निवेदन करता हूँ कि वो आगे आकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दें।’’ इस अवसर पर श्री रजनीश कुमार, चेयरमैन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में अक्सर रेलयात्रा करने वाले लोगों का बाजार बहुत विशाल है और खास इन यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड के लिए अपार संभावनाएं हैं। आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड 2006 में लॉन्च किया गया। यह एसबीआई कार्ड की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला ट्रैवल उत्पाद है। घरेलू रूपे नेटवर्क पर इस फ्लैगशिप उत्पाद के लॉन्च के साथ बड़ी संख्या में लोग इस कार्ड द्वारा प्रस्तुत फायदों का लाभ ले सकेंगे। इस लॉन्च के साथ एसबीआई कार्ड एक बार फिर उपभोक्ताओं को सुरक्षित, वैल्यू एडेड, कैशलेस पेमेंट समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर रहा है।’’

श्री दिनेश कुमार खारा, एमडी, जीबी एंड एस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा, ‘‘तेजी से बढ़ते घरेलू रूपे नेटवर्क पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड लॉन्च करने के लिए तीन प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड एक साथ आए हैं। आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी में एकमात्र क्रेडिट कार्ड है। रूपे प्लेटफॉर्म पर इस प्रतिष्ठित कार्ड के शुरू हो जाने से भारतीय रेल के विस्तृत नेटवर्क द्वारा अक्सर यात्रा करने वाले यूज़र्स को भुगतान का एक शक्तिशाली व वनस्टॉप पेमेंट समाधान मिलेगा। यह स्थापित तथ्य है कि एसबीआई कार्ड के पास भारतीय क्रेडिट कार्ड बाजार में सबसे विशाल व सबसे विस्तृत को-ब्रांड कार्ड पोर्टफोलियो है। इस लॉन्च के साथ ट्रैवल कार्ड पोर्टफोलियो मजबूत होगा।’’

श्री हरदयाल प्रसाद, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई कार्ड ने कहा, ‘‘आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड हमारी फ्लैगशिप प्रस्तुतियों में से एक है और यह आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी में एकमात्र क्रेडिट कार्ड है। हमें रूपे के साथ साझेदारी कर उनके प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड प्रस्तुत करने की खुशी है। आकर्षक बेनेफिट्स के साथ यह अक्सर रेलयात्रा करने वाले ग्राहकों पर केंद्रित है। यह कार्ड रूपे प्लेटफॉर्म पर हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा। सोशल डिस्टैंसिंग अनिवार्य होने के बाद मौजूदा समय में यह नया कॉन्टैक्टलेस कार्ड ग्राहकों को सुरक्षित रूप से ऑनलाईन विनिमय करने में समर्थ बनाएगा। वो टैप एवं पे द्वारा पीओएस (प्वाईंट ऑफ सेल) पर भी विनिमय कर सकेंगे। हम विविध तरह के कार्डधारकों को निरंतर विशिष्ट व कस्टमाईज़्ड अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इस लॉन्च के साथ हम बड़े सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करेंगे।’’

इस साझेदारी के बारे में श्री एम. पी. मल, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, आईआरसीटीसी ने कहा, ‘‘आईआरसीटीसी देश में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला पोर्टल है और यह भारत में रिज़र्व्ड ट्रेन टिकट की लगभग 72 प्रतिशत बुकिंग करता है। एसबीआई कार्ड के साथ यह साझेदारी हमारी एक और उपलब्धि है और इस लॉन्च के साथ हम रूपे प्लेटफॉर्म पर एक और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड/लॉयल्टी प्रोग्राम प्रस्तुत कर रहे हैं। यह अक्सर ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग आसान बनाने के हमारे सपने के अनुरूप है। आईआरसीटीसी की सबसे बड़ी शक्ति, यानि ट्रैफिक और इसका निष्ठावान ग्राहक आधार, रूपे की बढ़ती लोकप्रियता/बाजार अंश तथा एसबीआई की क्षमता के साथ मिलकर अपार संभावनाएं प्रस्तुत करेगा तथा इस टाई-अप द्वारा हम बड़ी संख्या में कार्डधारकों तक पहुंच सकेंगे।’’

श्री दिलीप अस्बी, एमडी एवं सीईओ, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीएल) ने कहा, ‘‘हमें रूपे प्लेटफॉर्म पर अभिनव आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड एवं आईआरसीटीसी के साथ जुड़ने की खुशी है। हमारा मानना है कि यह कार्ड रूपे ग्राहकों को अपनी रेलयात्रा तथा लाईफस्टाईल सेगमेंट में की जाने वाली खरीद पर भारी बचत करने में समर्थ बनाएगा। रूपे के बढ़ते बाजार अंश एवं भारतीयों के बीच बढ़ती लोकप्रियता के साथ रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड रूपे यूज़र्स को शॉपिंग का खुशनुमा अनुभव प्रदान करने की दिशा में अगला कदम है।’’

रेल के सफर में बचत के अलावा, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड ऑनलाईन शॉपर्स को अनेक बेनेफिट्स प्रदान करता है। ग्राहक बिग बास्केट, ओक्सी, फूडफॉरट्रैवल.इन, एजियो आदि से शॉपिंग करते हुए आकर्षक डिस्काउंट पा सकते हैं। वैलनेस से एंटरटेनमेंट तक रूपे ग्राहकों को आकर्षक फायदे, जैसे मेडलाईफ से दवाईयां खरीदने पर 20 प्रतिशत की छूट, फिटरनिटी पर 25 प्रतिशत की छूट, 1 महीने के हंगामा म्यूजि़क के लिए 1 रु., मी एन मॉम्स पर 250 रु. की छूट आदि फायदे प्रदान करेगा। रूपे ग्राहकों को वैलकम बेनेफिट्स जैसे पैथोलॉजी पर 40 प्रतिशत तक की छूट एवं 1एमजी से दवाईयां खरीदने पर 18 प्रतिशत तक की छूट देगा, किसी भी अपग्रेड कोर्स पर शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट, द मैन कंपनी पर शॉपिंग में 250 रु. की छूट तथा मामाअर्थ एवं अपोलो फार्मेसी पर 10-10 प्रतिशत की छूट देगा। ग्राहकों को शॉपिंग का ऑलराउंड अनुभव प्रदान करने के लिए रूपे कार्लटन, एरिस्टोक्रैट, वीआईपी, स्काईबैग एवं कैप्रीज़ से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है। रूपे कार्डधारकों को मिंत्रा पर 300 रु. की छूट, क्यूमैथ पर 15 प्रतिशत की छूट, बाटा पर 25 प्रतिशत की छूट, ट्रेन के अंदर रेल रेसिपी से ऑर्डर करने पर 10 प्रतिशत की छूट और अड्डा247 द्वारा सभी टेस्ट सीरीज़ पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Related posts:

जॉन हॉपकिंस-सीसीपी ने बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन के सहयोग से उदयपुर में सामाजिक एवं व्यवहारगत बदलावो...
स्कॉडा ऑटो इंडिया ने जुलाई में सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
Arun Misra wins CEO of the Year award
एयरपे द्वारा संचालित राजस्थान सरकार की ई-गवर्नेंस परियोजना ने 15 लाख से ज्यादा लेनदेन का माइलस्टोन प...
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सिम्स की अनूठी उपलब्धि
महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित
Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex wins Prestigious CII-National Awards for Excellence in Wate...
UNION MINISTER SMRITI ZUBIN IRANI ROLLS OUT VEDANTA NAND GHAR TELEMEDICINE PROGRAM
दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग
CATERPILLAR AND THE CATERPILLAR FOUNDATION DONATE ADDITIONAL $3.4 MILLION IN COVID-19 RELIEF
वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ
Big Bazaar and fbb Expands its Industry First ‘2-Hour Home Delivery’ from Essentials to its Newly La...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *