उदयपुर। सिलवर जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में प्ेासेफिक डेन्टल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, देबारी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय सातवें इंटर डेन्टल कॉलेज ‘पेसेफिक क्रिकेट कप 2024’ का उद्घाटन समारोह बुधवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में गुजरात, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की कुल 13 डेन्टल कॉलेज की टीमेंं हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच गीताजंली क्रिकेट ग्राउण्ड एवं करणपुर क्रिकेट ग्राउण्ड में खेले जायेंगे। पहला मैच गीताजंली डेन्टल रिसर्च इंस्टिट्यूट एवं पेसेफिक डेन्टल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के बीच गीतांजली क्रिकेट ग्राउण्ड में खेला गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी कुलदीप माथुर थे। इस अवसर पर पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए. भगवानदास राय, डॉ. कमलेश गर्ग, डॉ. हेमेन्त माथुर एवं डॉ. अनिरूद्व टांक उपस्थित थे।