उदयपुर : ओरिएण्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने एक साल में स्कूल विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा शैक्षणिक गेम्स सॉफ्टवेयर बनाने के रिकॉर्ड को मान्यता दी है। डॉ. छतलानी ने विभिन्न विषयों में छात्रों के लिए शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने के लिए सॉफ़्टवेयर डिज़ाइन किये हैं। यह कार्य डिजिटल शिक्षा को आगे बढ़ाने और अभिनव शिक्षण समाधानों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण था। वे तीन संस्थाओं श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड, ट्रिब्यून इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकार्ड्स तथा वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड से अधिकतम शैक्षणिक प्रमाण पत्र अर्जित करने के रिकॉर्ड धारक भी हैं। छतलानी ने एक व्यक्ति द्वारा लिखित अधिकतम अंग्रेजी लघुकथाओं की पुस्तक तथा मूलतः अंग्रेज़ी में लिखी भारतीय विधा लघुकथा की प्रथम पुस्तक के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया हुआ है। यह उनका सातवाँ रिकॉर्ड है। डॉ. चंद्रेश ने 13 पुस्तकें लिखी हैं, 10 पुस्तकों का संपादन किया है। छतलानी ने इस रिकॉर्ड को भी अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया।