उदयपुर। सिटी स्टेशन अधीक्षक शरदचन्द्र पुरोहित भारतीय रेलवे की ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन में सेके्रटरी जनरल चुने गए। बोधगया में दो दिवसीय स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यकारिणी का कार्यक्रम हुआ। इसमें केन्द्रीय स्तर की टीम का चुनाव हुआ। इसमें देशभर से 600 स्टेशन मास्टर्स के बीच चुनाव की प्रक्रिया हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे से सिर्फ उदयपुर सिटी स्टेशन अधीक्षक शरदचन्द्र पुरोहित केन्द्रीय टीम में चुने गए हैं। इस कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर कैडर की समस्याओं पर चर्चा भी हुई। इसमें पदनाम परिवर्तन, स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा-तनाव भत्ता देने, सभी स्टेशनों पर सुपरवाइजरी स्टेशन मास्टर (एसएमआर) की पोस्ट सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
शरदचन्द्र पुरोहित उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेके्रटरी जनरल नियुक्त
