श्री सीमेंट अपने संयंत्रों में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पूरे भारत में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कर रहा सप्लाई

उदयपुर। भारत की शीर्ष सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक श्री सीमेंट इन दिनों पूरे भारत में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अपने ऑक्सीजन संयंत्रों में 100 प्रतिशत उत्पादन क्षमता को बढ़ाते हुए निरंतर कार्य कर रहा है। श्री सीमेंट की तरफ से राजस्थान, कर्नाटक, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अपनी उत्पादन इकाइयों से पूरे भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की निरंतर सप्लाई कर रहा है। कंपनी की तरफ से देशभर के सभी संयंत्रों के जरिये मुफ्त ऑक्सीजन सिलिंडरों को रिफिल भी किया जा रहा हैं, जिससे ऑक्सीजन की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सके।
मौजूदा समय में पूरे भारत में कोविड -19 के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है, भारत अभी कोविड-19 वायरस के अधिक संक्रमणीय उत्परिवर्ती वेरिएंट की दूसरी लहर की चपेट में आ चुका है, जिसके कारण इससे संक्रमित होनेवाले मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। अचानक मरीजों में वृद्धि होने के कारण देशभर के प्राय: सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है।
कोविड -19 का यह उत्परिवर्ती वेरिएंट वायरस, संक्रमित मरीजों को सांस लेने में काफी समस्या उत्पन्न करता है, क्योंकि इस संक्रमणीय उत्परिवर्ती वेरिएंट की दूसरी लहर की चपेट में आनेवाले मरीजों के फेफड़ों में सूजन होने लगती है, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। इन रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट की अत्यंत आवश्यकता होती है। इसके कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार बढ़ाई जा रही है।
श्री सीमेंट की मैनेजमेंट टीम ने, हमेशा कंपनी के कारोबार से ऊपर लोगों की सुरक्षा उनके स्वास्थ हमेशा महत्व दिया है। इसी जिम्मेदारी के तहत हमने अपनी सभी इकाइयों से ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प के तहत पिछले साल कंपनी ने राजस्थान में पाली जिले के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए एक समर्पित वार्ड का निर्माण किया गया था। मौजूदा समय में यह वार्ड मरीजों की बेहतर तरीके से देखभाल कर उन्हें स्वस्थ करने में एक महत्वपूर्ण इकाई के रूप में कार्य कर रहा है।
श्री सीमेंट की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) टीम के सदस्य गाँवों में महिलाओं को साथ लेकर काम कर रही है। जिससे उन्हें इन कठिन घड़ी में आय का स्रोत उपलब्ध कराया जा सके। कंपनी के सीएसआर टीम के सदस्य कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल को मानकर लोगों के बीच जाकर उनके बीच कोविड-19 के बारे में जागरूकता पैदा कर रही है, और जरूरत पडऩे पर दूरदराज के गांवों में जाकर लोगों को चिकित्सा सहायता और एम्बुलेंस उपलब्ध करा रही है।

श्री सीमेंट लिमिटेड (एससीएल) भारत के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते सीमेंट विनिर्माण समूहों में से एक है। श्री सीमेंट जो देश के 10 राज्यों में उत्पादन संयंत्र के साथ सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है, इस कंपनी ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में यूनियन सीमेंट कंपनी रास अल खैमाह नामक विदेशी कंपनी का अधिग्रहण किया है। श्री सीमेंट ने अबतक प्रौद्योगिकी का अभिनव तरीके से उपयोग कर सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के कारण कई पुरस्कार प्राप्त किया है। इस कंपनी को देश भर में 100 सर्वश्रेष्ठ स्थानों पर सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री में ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट में काम करने के लिए अलग-अलग प्लैटफॉर्म में सम्मानित किया गया है।

Related posts:

रोजमर्रा के कार्यों को प्रभावित करता है अल्जाइमर : डॉ. कुलश्रेष्ठ

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

ज़ी एंटरटेनमेंट द्वारा 20 अम्बुलैंसेस, 4000 पीपीई किट्स भेंट

ZINC FOOTBALL ACADEMY ENDS 2020 ON A WINNING NOTE, CLAIMS FUTSAL CHAMPIONSHIP IN JAIPUR

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'प्लास्टिक हटाओ' अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

ट्रॉपिकाना नए रूप में लॉन्च

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

एचडीएफसी बैंक की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट, साक्षी गुप्ता की बजट पर प्रतिक्रिया

Amway India promotes the spirit of entrepreneurship with the launch of project Nari Shakti

Amway Forays into Vegetable and Fruit Hygiene Category to Cater to the Growing Consumer Needs for Hy...

HDFC Bank launches Video KYC facility

हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ