श्रीमाली समाज हरतालिका तीज सामूहिक उद्यापन – 1000 गौरनियों के लिए सुहाग सामग्री की पैकिंग, मातृशक्ति का समर्पण दिखा

उदयपुर। श्री श्रीमाली समाज के टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में समाज की बड़ी संख्या में मातृशक्ति एकत्रित हुई। अवसर था आगामी 26 अगस्त को आयोजित होने वाले हरितालिका तीज सामूहिक उद्यापन की तैयारियों का। पूजन सामग्री और 1000 गौरनियों को वितरित की जाने वाली सुहाग-सामग्री की पैकिंग का कार्य महिला अध्यक्ष रेखा श्रीमाली एवं महामंत्री डॉ. दीप्ति श्रीमाली के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान महिलाओं ने जिम्मेदारी, तत्परता, कुशलता और उत्साह के साथ कार्य करते हुए आयोजन की तैयारियों को गति दी। संयोजन समिति ने मातृशक्ति के इस सहयोग और समर्पण की सराहना करते हुए उनका हृदय से आभार प्रकट किया। समाज के पुरुष सदस्यों ने भी इस कार्य में सहयोग प्रदान किया। 

इसी कड़ी में श्री श्रीमाली समाज 45 खेड़ा के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली की अध्यक्षता तथा हरितालिका तीज आयोजन समिति के संयोजक रोशन लाल श्रीमाली और सहसंयोजक उपेश त्रिवेदी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में 26 एवं 27 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम शंकर श्रीमाली ने अब तक की तैयारियों और कार्यक्रम की योजना पर जानकारी प्रस्तुत की। अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सहभागिता दिखाने का आग्रह किया। साथ वॉलंटियर्स से भी आयोजन का संचालन सुचारु और गरिमापूर्ण कराने के लिए चर्चा की। कार्यक्रम की तैयारियों में श्रीमाली समाज की युवा टीम भी युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली ने नेतृत्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे जिन पर विचार-विमर्श किया गया।

 बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण, सदस्य एवं गणमान्यजन मौजूद रहे। संयोजन समिति ने सभी को समय और सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और विश्वास व्यक्त किया कि समाज का यह प्रतिष्ठित आयोजन सभी के सहयोग से निश्चित ही अत्यंत सफल होगा। बैठक का समापन सहसंयोजक उपेश त्रिवेदी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Related posts:

18 years old flagship campaign of ‘Say No to Dowry’ initiated by NSS

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रेरणात्मक ओरिए...

कानोड़ मित्र मंडल के चुनाव में हिमांशुराय नागोरी अध्यक्ष एवं दिलीपकुमार भानावत महामंत्री निर्वाचित

‘उदयपुर डायरी… दी सिटी ऑफ रॉयल्स’ का डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया विमोचन

हिन्दुस्तान जिंक के देबारी स्थित जिंक कौशल केंद्र में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

कोरोना से संक्रमित 9, मृत्यु एक

धोलीबावड़ी में चना—मुंगफली दुकानदार द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को हटाया

हिन्दुस्तान जिंक और मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से महिलाएं बना रही स्कीन फ्रेण्डली गुलाल

हिन्दुस्तान जिंक का मल्टी मेटल एंटरप्राइज बनना, दोगुना विकास रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा- प्रिया अग्...

कलेक्टर ने नारायण सेवा को किया सम्मानित

महाप्रज्ञ विहार में त्रिदिवसीय योग शिविर 19 से