श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

चार पहर की पूजा, 1000 महिलाएं सामूहिक निभाएंगी कठिनतम व्रत
उदयपुर।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा आयोजित सामूहिक हरतालिका तीज उद्यापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस उद्यापन कार्यक्रम में 1000 महिलाएं एक साथ व्रत कर शिव पार्वती की आराधना करेगी। उद्यापन कार्यक्रम में 58 महिलाएं सामूहिक उद्यापन करेगी और प्रत्येक महिला के साथ 16 से ज्यादा व्रतधारी महिलाएं शामिल होगी।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की मातृशक्ति ने सामूहिक हरतालिका तीज उद्यापन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। श्री संस्कार भवन में समाज की महिला अध्यक्ष रेखा श्रीमाली एवं महामंत्री डॉ. दीप्ति श्रीमाली के सानिध्य में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मातृशक्ति ने आगामी उद्यापन कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ महिलाएं एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। इस वर्ष हरतालिका तीज का सामूहिक उद्यापन 26 एवं 27 अगस्त को टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में आयोजित होगा। 26 अगस्त रात्रि 9 बजे से उद्यापनकर्ता मातृशक्ति द्वारा विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में चार पहर मंडल की पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान से की जाएगी। पूजा-अर्चना के पश्चात ग्रहशांति एवं पूर्णाहुति अनुष्ठान सम्पन्न होगा। तत्पश्चात 1000 महिलाएं इस कठिनतम व्रत का सामूहिक पारण करेंगी। 27 अगस्त सुबह 10 बजे से सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के निर्देशन में संयोजक मंडल का गठन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक रोशनलाल श्रीमाली (जोशी), सहसंयोजक उपेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष ललित परागोत को बनाया गया है। कार्यक्रम के संयोजक मंडल में सदस्य जमनालाल ओझा, भाव प्रकाश दशोतर, ओमशंकर श्रीमाली, रमेश श्रीमाली, चैतन्य प्रकाश श्रीमाली, प्रफुल्ल श्रीमाली एवं रेखा श्रीमाली को बनाया गया है। कार्यक्रम को लेकर मातृशक्ति एवं समाजजन उत्साह और उमंग के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। हरतालिका तीज का यह सामूहिक उद्यापन समाज की आस्था और संगठन की शक्ति का प्रतीक बनेगा।

Related posts:

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उदयपुर में निकाली नागरिक तिरंगा यात्रा

Hindustan Zinc inks ₹85-Crore MoU with Rajasthan Heritage Authority

आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान

डंपर की टक्कर से उप सरपंच पति की मौत, एक गंभीर घायल

सैयदना साहब की मोहर्रम में दस वाअज़ का यूट्यूब पर पहली बार लाइव प्रसारण

डॉ. मुर्डिया की ‘तू मेरी पूरी कहानी’ मूवी का उदयपुर में प्रीमियर

‘आवरण’ कार्यशाला आयोजित

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

प्लूटो हॉस्पिटल ने हिम्मतनगर का पहला AI-आधारित रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सिस्टम मिसो लॉन्च किया

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

श्री संकट मोचन बालाजी महाराज, पंचदेवरिया को धराए गए छप्पन भोग