श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

चार पहर की पूजा, 1000 महिलाएं सामूहिक निभाएंगी कठिनतम व्रत
उदयपुर।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा आयोजित सामूहिक हरतालिका तीज उद्यापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस उद्यापन कार्यक्रम में 1000 महिलाएं एक साथ व्रत कर शिव पार्वती की आराधना करेगी। उद्यापन कार्यक्रम में 58 महिलाएं सामूहिक उद्यापन करेगी और प्रत्येक महिला के साथ 16 से ज्यादा व्रतधारी महिलाएं शामिल होगी।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की मातृशक्ति ने सामूहिक हरतालिका तीज उद्यापन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। श्री संस्कार भवन में समाज की महिला अध्यक्ष रेखा श्रीमाली एवं महामंत्री डॉ. दीप्ति श्रीमाली के सानिध्य में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मातृशक्ति ने आगामी उद्यापन कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ महिलाएं एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। इस वर्ष हरतालिका तीज का सामूहिक उद्यापन 26 एवं 27 अगस्त को टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में आयोजित होगा। 26 अगस्त रात्रि 9 बजे से उद्यापनकर्ता मातृशक्ति द्वारा विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में चार पहर मंडल की पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान से की जाएगी। पूजा-अर्चना के पश्चात ग्रहशांति एवं पूर्णाहुति अनुष्ठान सम्पन्न होगा। तत्पश्चात 1000 महिलाएं इस कठिनतम व्रत का सामूहिक पारण करेंगी। 27 अगस्त सुबह 10 बजे से सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के निर्देशन में संयोजक मंडल का गठन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक रोशनलाल श्रीमाली (जोशी), सहसंयोजक उपेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष ललित परागोत को बनाया गया है। कार्यक्रम के संयोजक मंडल में सदस्य जमनालाल ओझा, भाव प्रकाश दशोतर, ओमशंकर श्रीमाली, रमेश श्रीमाली, चैतन्य प्रकाश श्रीमाली, प्रफुल्ल श्रीमाली एवं रेखा श्रीमाली को बनाया गया है। कार्यक्रम को लेकर मातृशक्ति एवं समाजजन उत्साह और उमंग के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। हरतालिका तीज का यह सामूहिक उद्यापन समाज की आस्था और संगठन की शक्ति का प्रतीक बनेगा।

Related posts:

कानोड़ मित्र मंडल के चुनाव में हिमांशुराय नागोरी अध्यक्ष एवं दिलीपकुमार भानावत महामंत्री निर्वाचित

उदयपुर पुलिस ने हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि जब्त की

पिम्स सिटी हॉस्पिटल उदयपुर शहर में शुरू

राज सुराना जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष निर्वाचित

भाजपा देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

Hindustan Zinc’s Jeevan Tarang Initiative Fostering an Inclusive Society for Specially AbledChildren

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग आगाज

प्रख्यात लोककलाविज्ञ और भारतीय लोक कला मंडल के पूर्व निदेशक डा. महेंद्र भानावत का निधन

शनिवार को उदयपुर में मिले कोरोना के 225 रोगी

हास्य कवि डाड़मचंद ‘डाड़म’ की पांच पुस्तकें लोकार्पित

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर में चिकित्सकों व कार्मिकों का सम्मान

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित