श्रीमाली समाज – युवा शाखा की पहली बैठक में उठावना संस्कृति खत्म कराने का संकल्प

मृत्यु भोज पर कम खर्च कर आत्मा की शांति के लिए धार्मिक क्रियाओं पर जोर, प्री वेडिंग बंद करने के लिए जागरूकता

उदयपुर। श्री श्रीमाली समाज मेवाड़ की युवा शाखा की पहली कार्यकारिणी बैठक अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली और प्रभारी उमेश श्रीमाली के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक सुधारों पर चर्चा कर ठोस निर्णय लिए। बैठक के दौरान समाज में प्रचलित उठावना संस्कृति को समाप्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। युवा शाखा का कहना है कि श्रीमाली समाज की परंपरा में उठावना जैसी संस्कृति कभी रही ही नहीं, ऐसे में इसे बंद किया जाना चाहिए। कार्यकारिणी ने ठाना कि इस दिशा में समाज स्तर पर जागृति लाने के प्रयास किए जाएंगे। युवाओं का मानना है कि उठावना कार्यक्रम में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वाले व्यक्ति शोकाकुल परिवार से उचित संवाद नहीं कर पाते, जबकि घर पर आयोजित 12 दिवसीय शोक बैठक में संवेदना प्रकट करना अधिक सहज और उचित है। 

इसी कड़ी में युवा शाखा ने मृत्यु भोज और कार्यक्रमों पर खर्च कम करने का बड़ा निर्णय लिया। निर्णय हुआ कि मृत्यु के बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी धार्मिक क्रियाएं विधि-विधान से की जाएंगी, लेकिन बड़े पैमाने पर होने वाले मृत्यु भोज और अन्य कार्यक्रम अब आयोजित नहीं किए जाएंगे। मृत्यु भोज में होने वाले अनावश्यक खर्च को रोकने के लिए समाज स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। युवाओं की टीम का मानना है कि किसी भी निर्णय को समाज पर थोपने से बेहतर है कि समाजजनों को जागरूक किया जाए जिससे स्वतः ही सामाजिक कुरीतियों दूर होने में सफलता मिलेगी। प्री वेडिंग बंद करने के लिए समाज का मुख्य शाखा ने निर्णय लिया था। युवा टीम ने निर्णय का समर्थन किया है और युवाओं को जागरूक करते हुए प्री वेडिंग शूट सामूहिक प्रयासों से बंद कराने का निर्णय लिया।

बैठक दो सत्रों में संपन्न हुई। पहले सत्र में युवा कार्यकारिणी ने निर्णय लिए, जबकि दूसरे सत्र में समाज की मुख्य संस्था श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली और उनकी कार्यकारिणी को भी आमंत्रित किया गया। युवा शाखा ने मुख्य संस्था को सभी निर्णयों से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि आगामी बड़े सामाजिक आयोजनों में युवा वर्ग तन-मन-धन से सहयोग करेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2026 में श्रीमाली समाज मेवाड़ तीन बड़े सामूहिक आयोजनों का साक्षी बनेगा। इनमें सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, सामूहिक अनंत चतुर्दशी उद्यापन कार्यक्रम और सामूहिक करवा चौथ उद्यापन कार्यक्रम शामिल हैं। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में समाजबंधु सहभागिता करेंगे और समाज की एकजुटता का परिचय देंगे। श्रीमाली समाज की युवा शाखा के इन ऐतिहासिक निर्णयों को समाज के लिए सामाजिक सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

पहली कार्यकारिणी बैठक का संचालन मेवाड़ महामंत्री भूपेंद्र श्रीमाली ने किया। मंत्री कैलाश श्रीमाली ने धन्यवाद दिया। बैठक में प्रतिवेदन खेल मंत्री विनय श्रीमाली और संस्कृतिक मंत्री भरत ने प्रस्तुत किया। बैठक में ऋषि त्रिवेदी, कमल, राजेश, पंकज, कैलाश, दुर्गेश, कुलदीप दुर्गावत, गिरेंद्र, प्रमोद, विनोद, राष्ट्रवर्धन, राजेश, महेंद्र, प्रशांत श्रीमाली, कपिल, चेतन मौजूद रहे। द्वितीय सत्र मे मुख्य संस्था के ओम श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, नर्बदा शंकर, गणेश श्रीमाली, जमना लाल,  ललित,  मनीष, भाव प्रकाश श्रीमाली,  चेतन्य प्रकाश, मयंक समेत कार्यकारिणी मौजूद रही।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को अभूतर्पूव सफलता

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के हाथों डॉ. महेन्द्र भानावत ने ग्रहण किया लोकभूषण सम्मान

नारायण लिम्ब से भूमि का जीवन हुआ आसान 

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लि. का पहला कॉर्पोरेट सेंटर उदयपुर में लॉन्च

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

HISTORIC DAY FOR RAJASTHAN AS ZINC FOOTBALL ACADEMY BAGS AIFF'S TOPMOST 'ELITE 3 STAR RATING'

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

वोडाफोन-आइडिया के सुपरस्टार लॉकडाउन के दौरान लोगों को नेटवर्क से जोड़े रख रहे हैं

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

नेशनल ओरल मेडिसिन रेडिओलॉजी दिवस मनाया

टैलेंटस्प्रिंट और आईआईएम उदयपुर मिलकर न्यू एज मैनेजमेंट एक्सपर्टीज के साथ प्रोफेशनल्स को और सशक्त बन...

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म