श्रीमाली समाज करेगा श्रीमाली ओलंपिक का आयोजन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड़ द्वारा श्रीमाली ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की टीमें भी शामिल हो रही है। कुल 12 टीम प्रतियोगिता में शामिल होगी जिसमें प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा और यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी। यह क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीमाली समाज के खेल महाकुंभ श्रीमाली ओलंपिक के पहले चरण का पार्ट होगा। श्रीमाली ओलम्पिक कुल 4 चरण मे होगा जिसमे टेनिस क्रिकेट वर्ल्डकप, फुटबॉल, कबड्डी , एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल वर्ल्डकप, T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।

श्रीमाली समाज द्वारा आयोजित हो रही इस अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसमें शामिल होने वाली सभी टीम अपनी एंट्री दे चुकी है। श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पोस्टर विमोचन किया। संस्कार भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन श्रीमाली समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली और कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर के बीच वीबीआरआइ और चावत क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जाएगी।

श्रीमाली समाज मेवाड़ के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, गुजरात के सूरत के अलावा 6 टीम मेवाड़ से और एक-एक टीम पाली और जालौर से शामिल हो रही है। इन सभी टीमों ने अपनी-अपनी सहमति आयोजकों को दे दी है और उसी के आधार पर प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम उत्सव, टीम गरुड़ा, टीम विवान, टीम मोरवीनन्दन, टीम मातेश्वरी क्लब, टीम काशी अखाड़ा, टीम श्रीमाली मराठास, टीम यूनाइटेड ब्रदर्स, टीम लीजेंड्स, टीम अवधूत क्रिकेट क्लब और टीम पाली चैंप्स शामिल हो रही है। इसमें विजेता टीम को 31 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप मिलेंगे।

Related posts:

जनजाति क्षेत्र के युवाओं की बेहतर आजीविका के लिए एमपीयूएटी और आईसीआईसीआई-सतत् आजीविका के बीच समझौते ...

श्री एकलिंगजी ट्रस्ट सम्बद्ध प्रमुख शक्ति स्थल

रन फॉर जीरो हंगर के उद्धेश्य के साथ वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने नयी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चौथी दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वर्ल्ड फिजियोथेरेपेी कांग्रेस का आगाज

जॉय संगिनी ने मनाया मेवाड़ी रंगोर उत्सव

कोयम्बटूर में 648 दिव्यांगजन को लगाए कृत्रिम अंग

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर राष्ट्रीय कार्यशाला

ओलंपिक्स फेस्टिवल में खेल परिचर्चा का आयोजन

4 Players from Rajasthan to Play at RKL's First International Exhibition Match in Dubai

Hindustan Zinc Recognized as India’s Largest Integrated Silver Manufacturer at India Silver Conferen...

तम्बाकू के नुकसान बता व्यसन मुक्ति का संकल्प दिलाया