श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड की बैठक में श्रीनाथजी मंदिर एवं नाथद्वारा नगर के संपूर्ण विकास पर चर्चा

नाथद्वारा : पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत श्री गो.ति.श्री 108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमनजी) महाराजश्री की अध्यक्षता में श्रीनाथजी मंदिर बोर्ड की बैठक मुंबई स्थित सांताक्रुज हवेली में आयोजित हुई । बैठक में बोर्ड सदस्यों ने बोर्ड में रखे गए प्रस्ताव एवं बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की एवं सर्वसम्मति से इसका अनुमोदन किया। बोर्ड के प्रस्ताव एवं मुख्य बिंदुओं में विशेषकर गो.चि.105 श्री विशाल बावा जो कि पर चारक महाराज होने के नाते बोर्ड के सदस्य के रूप में भी है उनके श्रीनाथजी मंदिर एवं नाथद्वारा नगर के विकास के लिए ‘नाथद्वारा विजन 2030’ पर विशेष रूप से चर्चा हुई तथा सभी बोर्ड सदस्यों ने इस विजन की खूब प्रशंसा की एवं इसमें पूर्ण सहयोग देने एवं अपनी सहभागिता की सहमति दी। अन्य प्रमुख बिंदुओं में नाथद्वारा एवं श्रीनाथजी मंदिर को स्वच्छ एवं हरित बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया एवं सभी बोर्ड सदस्यों ने पूर्ण सहयोग की सहमति दी। तिलकायत श्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से निर्धारित किए गए मुख्य प्रस्तावों में विशेष रूप से नाथद्वारा नगर वासियों के लिए विशेष रूप से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार देना एवं उसे सुदृढ़ करने एवं विशेष रूप से मंदिर सेवा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा एवं स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर उन्हें चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना । बोर्ड बैठक में वर्तमान की मांग एवं आवश्यकता को देखते हुए श्री विशाल बावा के ग्रीन एनर्जी के उद्देश्य को प्राथमिकता देते हुए संपूर्ण मंदिर में एवं श्रीजी प्रभु की संपदा विशेष रूप से चारागाह, बीड,एवं बाग आदि के विकास एवं ऊर्जा की आवश्यकता में अधिक से अधिक से अधिक ग्रीन एनर्जी का उपयोग हो उसके लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। वही श्रीजी प्रभु के मंदिर एवं नगर के विकास में बृजवासी एवं व्यापारी वर्ग को शामिल करने का का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 2024 के वित्तीय वर्ष में विशेष रूप से एक बड़े हरित ऊर्जा के प्रोजेक्ट को शामिल करने का प्रस्ताव पास किया गया तथा मंदिर के सभी कार्य एवं रिकॉर्ड का डिजिटली करण करने का प्रस्ताव भी पास किया गया, श्री विशाल बावा ने श्रीनाथद्वारा एवं पुष्टिमार्गीय कला संस्कृति के विकास पर विशेष रूप से जोर दिया तथा इसके विकास के लिए कार्य योजना का अनुमोदन किया गया!इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने मंदिर में हुए विकास कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बोर्ड बैठक में प्रमुख सदस्यों में बोर्ड की उपाध्यक्ष कोकिलाबेन अंबानी, राज्यसभा सांसद व मंदिर बोर्ड सदस्य परिमल नथवानी, धनराज नथवानी, सुरेश सांगवी, परेश पारीक, राजेश कपाड़िया, चंद्रेश जवेरी, समीर चौधरी, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Related posts:

जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते: बालकनाथ

नारायण राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल में रिद्धि सिद्धि टीम बनी विजेता

गीतांजली में रोगी के दिल में कैल्शियम जमाव का आधुनिक आईवीएल तकनीक द्वारा सफल इलाज

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी को स्कूल बस भेंट

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया महाराणा स्वरूपसिंहकालीन हकीकत बहिडाें का विमोचन

Hindustan Zinc spreads awareness on World Mental Health Day

सीडीपी द्वारा हिंदुस्तान जिंक को क्लाइमेट चेंज और वाॅटर सिक्योरिटी श्रेणी में जलवायु और जल परिवर्तन ...

लाईमलाईट की सीवीडी डायमंड ज्वेलरी अब उदयपुर में प्रिस्टीन डायमंड्स पर उपलब्ध

HDFC Bank partners with Startup India for Parivartan SmartUp Grants

पीआईएमएस में ह्रदय रोग का सफल उपचार