रामनवमी पर अयोध्या पहुंचेगा श्रीनाथजी का महाप्रसाद

रामलला के जन्मदिन पर 1 लाख मठड़ी का अयोध्या में होगा वितरण
उदयपुर।
चिरंतन भारतीय संस्कृति के ऐतिहासिक अभूतपूर्व उत्सव के रूप में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होने और रामलला के अयोध्या में आगमन और विराजमान होने के बाद पहली बार रामनवमी का उत्सव आगामी 17 अप्रैल को पूरे भारत भर में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए देशभर में तैयारियां प्रारंभ कर दी है और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के साथ—साथ श्रीराम भक्तों ने भी इस अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रयास किए हैं।
इसी श्रृंखला में एक अनूठे आयोजन के रूप में राजस्थान के नाथद्वारा में पुष्टिमार्गीय वैष्‍णव सम्‍प्रदाय की प्रधान (प्रमुख) पीठ और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप वाले मंदिर श्रीनाथजी से इस बार रामनवमी पर एक लाख एक मठड़ी का महाप्रसाद अयोध्या धाम भेजा जा रहा है। इस प्रसाद को अयोध्या पहुंचाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और जल्द ही यह अयोध्या के लिए भेजा जाएगा।
रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रथम बार श्रीजी प्रभु का महाप्रसाद एक लाख एक मठड़ी का महाप्रसाद देशभर में यात्रा के रूप में श्रीनाथजी के द्वार से श्रीराम के द्वार तक पहुंचेगा एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में वैष्णव जन को वितरित किया जाएगा। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के पीठाधीश्वर राकेशजी (इंद्रदमनजी) महाराजश्री की आज्ञा एवं विशालजी (भूपेश कुमारजी) बावाश्री की प्रेरणा से श्रीजी प्रभु के नाथद्वारा पधारने के 351वर्षों के इतिहास में पहली बार रामनवमी के शुभ अवसर पर श्रीजी द्वार से राम द्वार तक महाप्रसाद की यात्रा होगी और श्रीजी प्रभु के महाप्रसाद को ग्रहण करने का लाभ लाखों वैष्णव जन ले सकेंगे। यह यात्रा 14 अप्रेल को प्रारंभ होगी और यात्रा नाथद्वारा से प्रारंभ होकर भीलवाड़ा, जयपुर, मथुरा जतीपुरा, लखनउ आदि शहरों से होती हुई अयोध्या धाम पहुंचेगी जहां पर 17 अप्रेल को रामनवमी के अवसर पर इसका वितरण भक्तों में किया जाएगा। रामनवमी के अवसर पर 11 हजार मठड़ी का प्रसाद नाथद्वारा में भी वितरित किया जाएगा।
भगवान श्रीनाथजी के प्रसाद रूप में मठड़ी एक अनूठा व्यंजन है जो देशभर में सिर्फ इसी मंदिर में तैयार किया जाता है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि गेहूं के आटे, मसालों व शक्कर की चाशनी से तैयार की जाने वाली मठड़ी का प्रसाद लंबे समय तक खराब नहीं होता है।

Related posts:

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

जेटीएन का राष्ट्रीय अधिवेशन

हिन्द जिंक स्कूल का वार्शिकोत्सव, स्पंदन 2019 आयोजित

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को मिली जान से मारने की धमकी

प्रताप के शौर्य और पराक्रम से सीख ले युवा पीढ़ी : मुख्यमंत्री

सिकल सेल उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरतः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 12,259 करोड़

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में गुजरात के नवजात जुड़वाँ शिशुओं का सफल उपचार

जार की कार्यकारिणी घोषित, अजयकुमार आचार्य महासचिव नियुक्त

गाइनेक कैंसर और बॉवेल एंडोमेट्रियोसिस के उपचार में नई तकनीकों पर अहमदाबाद के डॉक्टर के दो अध्ययन अंत...

कोर कमेटी की बैठक के बाद गहलोत और जोशी ने 7 गारंटियों की घोषणा

HDFC Bank To Set Up Medical Infrastructure For Covid-19 Relief