उदयपुर। समग्र जैन समाज की संस्था महावीर युवा मंच के महासचिव पद पर नीरज सिंघवी को मनोनीत किया गया है जबकि मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर होंगे।
अध्यक्ष नरेन्द्रकुमार जैन ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि उपाध्यक्ष रमेश सिंघवी, राजेश जैन, अजय पोरवाल, संजय नागौरी तथा महेश कोठारी, मंत्री कमल कावडिय़ा, बसंत खिमावत तथा सतीश पोरवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पोरवाल, संगठन मंत्री दिलीप मोगरा, प्रचार-प्रसार मंत्री मनोज मुणेत, कार्यालय प्रभारी विक्रम भंडारी, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी हर्षमित्र सरूपरिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मधु सुराणा तथा मंत्री शुभा हिंगड़ होंगे। इसके अलावा परामर्शक मंडल में सर्वश्री निर्मल पोखरना, राजेश चित्तौड़ा, डॉ. तुक्तक भानावत, आलोक पगारिया, अर्जुन खोखावत, अरविंद सरूपरिया, अशोक लोढ़ा, भगवती सुराणा, कुलदीप नाहर, डॉ. लोकेश जैन, मुकेश हिंगड़, डॉ. स्नेहदीप भाणावत होंगे।