10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च

उदयपुर। स्कॉडा ऑटो ने ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी- स्कॉडा कुशक की बुकिंग के शुभारंभ तथा इसकी कीमतों की घोषणा के साथ ही भारत के प्रति अपने नए संकल्प को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस साल की शुरुआत में भारत में वल्र्ड प्रीमियर के बाद से ही कुशक ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है, जो भारत में और भारत के लिए निर्मित बिल्कुल नए स्कॉडा के रूप में दूसरे वाहनों से अलग है। इसके अलावा, इस वाहन के प्रत्येक इंच को ग्लोबल मॉडल के अनुरूप तैयार किया गया है, जो पंखों वाले बेहद सम्मानित ऐरो बैज को गर्व के साथ धारण करता है। स्कॉडा ऑटो इंडिया ने ‘एक देश, एक क़ीमत’ के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में बिल्कुल नई स्कॉडा कुशक को 10.49 लाख रुपये की बेहद आकर्षक एक्स-शोरूम क़ीमत पर बाजार में उतारा है।
ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर- स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा कि स्कॉडा ऑटो इंडिया के लिए कुशक को लॉन्च करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कुशक का निर्माण उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो ग्राहकों के लिए मायने रखते हैं। इसे स्थानीय और भारतीय बाजार के अनुरूप बनाया गया है। कुशक को शानदार ढंग से डिज़ाइन किया गया है, जो दमदार, सुगठित, सुरक्षित, अधिक जगह वाला, विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित और भविष्य के लिहाज से समय की कसौटी पर खरा है। कुशक दिखने में बेहद दमदार एवं सुगठित है, जो पूरी तरह से भारतीय एसयूवी खरीदारों की पसंद के अनुरूप है। इस वाहन का इंटीरियर खूबसूरती और आधुनिकता का बेजोड़ सम्मिश्रण है, साथ ही इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए ब्रांड के बेहद खास ‘सिम्पली क्लैवर’ सॉल्यूशंस भी मौजूद हैं। वर्तमान में देश के 85 शहरों में स्कॉडा ऑटो इंडिया के 120 सेल्स टचप्वाइंट्स मौजूद हैं, और कंपनी ने वर्ष 2021 के अंत तक अपने टचप्वाइंट्स की संख्या को 150 तक बढ़ाने की योजना बनाई है। कुशक 4 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध है, जिसे 6 साल/1,50,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, स्कॉडा 2 साल की पाट्र्स वारंटी, 2 साल की बैटरी वारंटी, 3 साल की पेंट वारंटी, तथा घिसाव या जंग लगने पर 6 साल की वारंटी प्रदान करता है, साथ ही 9 साल तक एक्सटेंडेड रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी प्रदान करता है।

Related posts:

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...

Indira IVF achieves 85000 successful IVF pregnancies ahead of World IVF Day a first in India

पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित

सस्टेनेबल भविष्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक सुनिश्चित कर रहा ‘हमारे ग्रह में निवेश‘

डीएचएल एक्सप्रेस की 2021 से दरों में वृद्धि की घोषणा

जगुआर लैंड रोवर के वार्षिक मॉनसून सर्विस कैंप की घोषणा

पेटीएम ने पेश किया एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर 1,000 तक का रोमांचक कैशबैक ऑफर

एचडीएफसी बैंक का हर महीने 5 लाख कार्ड जोडऩे का लक्ष्य

जॉन हॉपकिंस-सीसीपी ने बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन के सहयोग से उदयपुर में सामाजिक एवं व्यवहारगत बदलावो...

Paytm brings Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) health insurance on its app,  ​​enables Indian...

खान सुरक्षा महानिदेशालय ने हिंदुस्तान जिंक की सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए की सराहना

डीएवी जावर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का भूमिपूजन समारोह