10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च

उदयपुर। स्कॉडा ऑटो ने ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी- स्कॉडा कुशक की बुकिंग के शुभारंभ तथा इसकी कीमतों की घोषणा के साथ ही भारत के प्रति अपने नए संकल्प को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस साल की शुरुआत में भारत में वल्र्ड प्रीमियर के बाद से ही कुशक ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है, जो भारत में और भारत के लिए निर्मित बिल्कुल नए स्कॉडा के रूप में दूसरे वाहनों से अलग है। इसके अलावा, इस वाहन के प्रत्येक इंच को ग्लोबल मॉडल के अनुरूप तैयार किया गया है, जो पंखों वाले बेहद सम्मानित ऐरो बैज को गर्व के साथ धारण करता है। स्कॉडा ऑटो इंडिया ने ‘एक देश, एक क़ीमत’ के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में बिल्कुल नई स्कॉडा कुशक को 10.49 लाख रुपये की बेहद आकर्षक एक्स-शोरूम क़ीमत पर बाजार में उतारा है।
ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर- स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा कि स्कॉडा ऑटो इंडिया के लिए कुशक को लॉन्च करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कुशक का निर्माण उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो ग्राहकों के लिए मायने रखते हैं। इसे स्थानीय और भारतीय बाजार के अनुरूप बनाया गया है। कुशक को शानदार ढंग से डिज़ाइन किया गया है, जो दमदार, सुगठित, सुरक्षित, अधिक जगह वाला, विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित और भविष्य के लिहाज से समय की कसौटी पर खरा है। कुशक दिखने में बेहद दमदार एवं सुगठित है, जो पूरी तरह से भारतीय एसयूवी खरीदारों की पसंद के अनुरूप है। इस वाहन का इंटीरियर खूबसूरती और आधुनिकता का बेजोड़ सम्मिश्रण है, साथ ही इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए ब्रांड के बेहद खास ‘सिम्पली क्लैवर’ सॉल्यूशंस भी मौजूद हैं। वर्तमान में देश के 85 शहरों में स्कॉडा ऑटो इंडिया के 120 सेल्स टचप्वाइंट्स मौजूद हैं, और कंपनी ने वर्ष 2021 के अंत तक अपने टचप्वाइंट्स की संख्या को 150 तक बढ़ाने की योजना बनाई है। कुशक 4 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध है, जिसे 6 साल/1,50,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, स्कॉडा 2 साल की पाट्र्स वारंटी, 2 साल की बैटरी वारंटी, 3 साल की पेंट वारंटी, तथा घिसाव या जंग लगने पर 6 साल की वारंटी प्रदान करता है, साथ ही 9 साल तक एक्सटेंडेड रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी प्रदान करता है।

Related posts:

Tropicana launches in New Avataar

फ्लिपकार्ट के सेलर कॉन्क्लेव से 4,500 से ज्यादा विक्रेता सशक्त हुए

Shalby Limited announces strategic clinical trial agreement with Monogram Technologies

Hindustan Zinc joins the Taskforce on Nature-related Financial Disclosures (TNFD) forum, to tackle n...

सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...

NPCI initiates #IndiaPaySafe through on-going ‘UPI Chalega’ campaign to promote paying safe

बजट अपेक्षाओं पर इकोन के अध्यक्ष डॉ. जे.के. तायलिया

Over 7.2 Lakh youth trained through HDFC Bank Parivartan’s Skill Development and Livelihood Enhancem...