उदयपुर। स्कॉडा ऑटो ने ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी- स्कॉडा कुशक की बुकिंग के शुभारंभ तथा इसकी कीमतों की घोषणा के साथ ही भारत के प्रति अपने नए संकल्प को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस साल की शुरुआत में भारत में वल्र्ड प्रीमियर के बाद से ही कुशक ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है, जो भारत में और भारत के लिए निर्मित बिल्कुल नए स्कॉडा के रूप में दूसरे वाहनों से अलग है। इसके अलावा, इस वाहन के प्रत्येक इंच को ग्लोबल मॉडल के अनुरूप तैयार किया गया है, जो पंखों वाले बेहद सम्मानित ऐरो बैज को गर्व के साथ धारण करता है। स्कॉडा ऑटो इंडिया ने ‘एक देश, एक क़ीमत’ के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में बिल्कुल नई स्कॉडा कुशक को 10.49 लाख रुपये की बेहद आकर्षक एक्स-शोरूम क़ीमत पर बाजार में उतारा है।
ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर- स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा कि स्कॉडा ऑटो इंडिया के लिए कुशक को लॉन्च करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कुशक का निर्माण उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो ग्राहकों के लिए मायने रखते हैं। इसे स्थानीय और भारतीय बाजार के अनुरूप बनाया गया है। कुशक को शानदार ढंग से डिज़ाइन किया गया है, जो दमदार, सुगठित, सुरक्षित, अधिक जगह वाला, विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित और भविष्य के लिहाज से समय की कसौटी पर खरा है। कुशक दिखने में बेहद दमदार एवं सुगठित है, जो पूरी तरह से भारतीय एसयूवी खरीदारों की पसंद के अनुरूप है। इस वाहन का इंटीरियर खूबसूरती और आधुनिकता का बेजोड़ सम्मिश्रण है, साथ ही इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए ब्रांड के बेहद खास ‘सिम्पली क्लैवर’ सॉल्यूशंस भी मौजूद हैं। वर्तमान में देश के 85 शहरों में स्कॉडा ऑटो इंडिया के 120 सेल्स टचप्वाइंट्स मौजूद हैं, और कंपनी ने वर्ष 2021 के अंत तक अपने टचप्वाइंट्स की संख्या को 150 तक बढ़ाने की योजना बनाई है। कुशक 4 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध है, जिसे 6 साल/1,50,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, स्कॉडा 2 साल की पाट्र्स वारंटी, 2 साल की बैटरी वारंटी, 3 साल की पेंट वारंटी, तथा घिसाव या जंग लगने पर 6 साल की वारंटी प्रदान करता है, साथ ही 9 साल तक एक्सटेंडेड रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी प्रदान करता है।
10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च
Hindustan Zinc organizes Calf Rally at Malikheda Village in Dariba
Vadilal eyes Rs. 800 crore in ice cream sales this year
नयारा एनर्जी व शेल लुब्रिकेंट्स में भागीदारी
RBL Bank and ICICI Prudential Life Insurance forge Bancassurance Partnership
SIDBI enhances outreach of Swavalamban Crisis Responsive Fund to support onboarding of more MSMEs on...
Vedanta readies for post-Covid economic recovery, strengthens its Advisory Board by appointing forme...
Shalby Limited announces strategic clinical trial agreement with Monogram Technologies
आईसीआईसीआई फाउंडेशन 100 से अधिक अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें प्रदान करेगा
एशिया वन ने वारी को भारत के सबसे बडे ब्रांड खिताब से नवाजा
HDFC Bank net profit rises
Hindustan Zinc’s Women Empowerment initiative SAKHIwins ‘Leaders for Social Change’ Award
एचडीएफसी बैंक के द्वारा जारी की गई भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी