10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च

उदयपुर। स्कॉडा ऑटो ने ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी- स्कॉडा कुशक की बुकिंग के शुभारंभ तथा इसकी कीमतों की घोषणा के साथ ही भारत के प्रति अपने नए संकल्प को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस साल की शुरुआत में भारत में वल्र्ड प्रीमियर के बाद से ही कुशक ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है, जो भारत में और भारत के लिए निर्मित बिल्कुल नए स्कॉडा के रूप में दूसरे वाहनों से अलग है। इसके अलावा, इस वाहन के प्रत्येक इंच को ग्लोबल मॉडल के अनुरूप तैयार किया गया है, जो पंखों वाले बेहद सम्मानित ऐरो बैज को गर्व के साथ धारण करता है। स्कॉडा ऑटो इंडिया ने ‘एक देश, एक क़ीमत’ के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में बिल्कुल नई स्कॉडा कुशक को 10.49 लाख रुपये की बेहद आकर्षक एक्स-शोरूम क़ीमत पर बाजार में उतारा है।
ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर- स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा कि स्कॉडा ऑटो इंडिया के लिए कुशक को लॉन्च करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कुशक का निर्माण उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो ग्राहकों के लिए मायने रखते हैं। इसे स्थानीय और भारतीय बाजार के अनुरूप बनाया गया है। कुशक को शानदार ढंग से डिज़ाइन किया गया है, जो दमदार, सुगठित, सुरक्षित, अधिक जगह वाला, विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित और भविष्य के लिहाज से समय की कसौटी पर खरा है। कुशक दिखने में बेहद दमदार एवं सुगठित है, जो पूरी तरह से भारतीय एसयूवी खरीदारों की पसंद के अनुरूप है। इस वाहन का इंटीरियर खूबसूरती और आधुनिकता का बेजोड़ सम्मिश्रण है, साथ ही इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए ब्रांड के बेहद खास ‘सिम्पली क्लैवर’ सॉल्यूशंस भी मौजूद हैं। वर्तमान में देश के 85 शहरों में स्कॉडा ऑटो इंडिया के 120 सेल्स टचप्वाइंट्स मौजूद हैं, और कंपनी ने वर्ष 2021 के अंत तक अपने टचप्वाइंट्स की संख्या को 150 तक बढ़ाने की योजना बनाई है। कुशक 4 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध है, जिसे 6 साल/1,50,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, स्कॉडा 2 साल की पाट्र्स वारंटी, 2 साल की बैटरी वारंटी, 3 साल की पेंट वारंटी, तथा घिसाव या जंग लगने पर 6 साल की वारंटी प्रदान करता है, साथ ही 9 साल तक एक्सटेंडेड रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी प्रदान करता है।

Related posts:

Flipkart Samarth celebrates its 5-year journey milestone through an event dedicated to Empowering In...

इंदिरा आईवीएफ एक लाख आईवीएफ को सफल बनाने वाली पहली स्पेशियाल्टी चेन बनी

JK Tyre celebrates manufacturing benchmarks on World Manufacturing Day

हिंदुस्तान जिंक के इन-हाउस इनोवेशन को यूएस पेटेंट से मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

Farmers associated with Hindustan Zinc’s Samadhan Projectvisits Gujarat Farmer Producer Organization...

पेप्सी ब्लैक के लिए ब्रांड अभियान शुरू

LG PLEDGES RS. 1 CRORE TO SUPPORT INDIAN ARMED FORCES

हिन्दुस्तान जिंक आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से सम्मानित

एलजी ने उदयपुर में सबसे बेस्ट शॉप शुरू की

श्रीराम फाइनेंस लि., जीवीके ईएमआरआई और टाटा मोटर्स के बीच साझेदारी

हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ

पिम्स सिटी हॉस्पिटल उदयपुर शहर में शुरू