स्कॉडा ऑटो इंडिया ने जुलाई में सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

उदयपुर। स्कॉडा ऑटो, एक प्रमुख चेक ऑटोमोबाइल कंपनी ने पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में जुलाई 2021 में अपने सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। जुलाई 2020 में कुल 922 कारों की बिक्री की तुलना में, कंपनी ने जुलाई 2021 में 3,080 कारों की बिक्री की। जून 2021 में 734 कारों की बिक्री हुई और इस तरह जून 2021 की तुलना में जुलाई 2021 की बिक्री में 320 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी द्वारा तैयार की गई रणनीति के अनुरूप, कुशक के लॉन्च से बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, जो आने वाले दिनों में ब्रांड के बड़े पैमाने पर विकास को आगे बढ़ाएगा। कुशक के लॉन्च के साथ ‘इंडिया 2.0’ रणनीति को अमल में लाने की शुरुआत हो चुकी है, जिसे देखते हुए 2021 भारत में स्कॉडा ऑटो के लिए बेहद अहम वर्ष साबित होने वाला है। जुलाई के मध्य में ग्राहकों को 1.0L  कुशक की डिलीवरी शुरू हुई। ग्राहकों की सहभागिता में बढ़ोतरी की वजह से सुपर्ब, ऑक्टाविया और रैपिड सहित पूरी रेंज के कारोबार की मात्रा में वृद्धि हुई है।
ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर – स्कॉडा ऑटो इंडिया ने कहा कि भारत में अपने कारोबार की मात्रा के बड़े पैमाने पर विस्तार को ध्यान में रखते हुए कुशक को लॉन्च किया गया था और यह देखना बेहद उत्साहजनक है कि हमारी योजना सही तरीके से आगे बढ़ रही है। नए लॉन्च ने हमें पूरे वैल्यू-चेन के विकास की गति को तीव्र करने में सक्षम बनाया है। डीलरशिप पर आने वाले ग्राहकों की संख्या के साथ पूछताछ में वृद्धि हुई है। पूरे भारत से डीलर बिरादरी से नए डीलरशिप के लिए प्राप्त होने वाले अनुरोधों में भी कई गुना वृद्धि हुई है।
लॉन्च के एक महीने के भीतर ही, कुशक ने तकरीबन 6,000 बुकिंग के आंकड़े को हासिल कर लिया है और इसे लेकर देशभर के ग्राहकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। जहां एक ओर ग्राहकों को 1.0L  कुशक की डिलीवरी शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर 1.5L वेरिएंट अगस्त में डीलरशिप पर पहुंच जाएगा, जिसके बाद ग्राहकों को इसकी डिलीवरी की जाएगी। इस वृद्धि ने डीलर बिरादरी को भी समान रूप से प्रभावित किया है। हमारे संभावित भागीदारों ने 200 से अधिक डीलरशिप के लिए आवेदन किए हैं, जो भारत में ब्रांड के विकास का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसमें नए डीलरों के साथ-साथ मौजूदा डीलर भी शामिल हैं, जो ब्रांड के साथ साझेदारी का लाभ उठाना चाहते हैं और नए केंद्र खोलना चाहते हैं।
ग्राहक के मोर्चे पर, स्कॉडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में अतिरिक्त फायदों के साथ-साथ ग्राहकों के लिए स्वामित्व के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने ‘पीस ऑफ़ माइंड’ कैंपेन की घोषणा की। कंपनी का ‘पीस ऑफ़ माइंड’ कैंपेन चार स्तंभों- यानी रखरखाव की लागत, ग्राहकों तक पहुंच, सहूलियत और पारदर्शिता पर आधारित है। कंपनी ने इस पहल के जरिए बिक्री के बाद के अपने प्रस्तावों को और बेहतर करने की योजना बनाई है, ताकि ग्राहकों को स्वामित्व का एकदम बेजोड़ अनुभव प्रदान किया जा सके।

Related posts:

बिग बिलियन डेज़ 2021 के जरिए एमएसएमई और किराना के लिए अभूतपूर्व अवसर

गुजरात पोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी लि. ने सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लि. के प्रस्ताव को स्वीकारा

HDFC Bank gains 18.4 percent in Q2 Result

नारायण कार्तिकेयन जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के ब्रांड एंबेसडर बने

ऑनलाइन आईटी कौशल सेगमेंट में एक नए स्टार्टअप आई- टेक का प्रवेश

ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

अशोक लेलैंड लाइट कमर्शियल व्हीकल्स ने उदयपुर में एक नई डीलरशिप खोली

फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज़ 2020 संपन्न

Khatabook's 'MyStore' app to help merchants take their business online in just 15 seconds

एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक

ZINC FOOTBALL BOYS HAVE DONE ALL OF US IMMENSELY PROUD, SAYS VEDANTA GROUP CEO SUNIL DUGGAL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *