- मालिनी अवस्थी और पं रोनू मजूमदार की पहलीबार होगी जुगलबंदी
उदयपुर। उदयपुर में जन्मे प्रख्यात तबला वादक पं. चतुरलाल की स्मृति में पं. चतुरलाल मेमोरियल सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से 5 मार्च को भारतीय लोककला मण्डल में सायं 7 बजे ‘स्मृतियां’ का आयोजन किया जायेगा।
पं. चतुरलाल के पुत्र चरनजीत ने बताया कि इस लाइव कॉसंर्ट में श्रुति चतुरलाल और प्रांशु चतुरलाल द्वारा क्यूरेट और कॉन्सेप्ट की एक गई नवीन प्रस्तुति ‘रेगिस्तान’ एवं पारंपरिक संगीत की जुगलबंदी होगी। रेगिस्तान की प्रस्तुति में पर्कशन पर प्रांशु चतुरलाल, राजस्थानी लोक संगीत पर सवाई खान, सारंगी और कीबोर्ड पर लोक ताल लतीफ खान देंगे। साथ ही लोक गायिका मालिनी अवस्थी और पं रोनू मजूमदार की बांसूरी पर पहलीबार हो रही जुगलबंदी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर देगी।
कार्यक्रम के सह-प्रायोजक राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारतीय लोककला मंडल, होटल रमाडा तथा होटल प्राइड हैं।