सुनील शेट्टी के हाथों अनोखे स्टार्टअप प्लेटफोर्म -कल के करोड़पति की शुरूआत

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। कल के करोड़पति (केकेके), एक ऐसी अनोखी पहल है जिसका उद्देश्य गुजरात तथा देश के बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम को अधिक ऊंचाई पर ले जाना और स्टार्टअप्स को अधिक अवसर प्रदान करना है, इसका अनावरण प्रसिद्ध अभिनेता और उद्यमी सुनील शेट्टी ने अहमदाबाद में किया। फिलहाल केकेके की गुजरात में अपने पहले अध्याय के शुभारंभ के साथ शुरूआत हुई है जो आगामी समय में पूरे देश में फैलेगा।
कल के करोड़पति (केकेके)- यह स्टार्टअप्स और निवेशकों तथा वीसी फंड्स का एक साझा मंच है। हालाँकि, यह केवल फंड दिलाने और निवेश को सुविधाजनक बनाने का एक मंच होने से कहीं अधिक है। अपने बहु आयामी दृष्टिकोण के कारण अधिक असरकारक है। यह पहल गुजरात में अपने पहले अध्याय के शुभारंभ के साथ शुरू हुई है, जो स्टार्टअप और युवा उद्यमियों के लिए एक नए युग का संकेत है। कल के करोड़पति ने पूरे गुजरात में 500 स्टार्टअप्स को अपने व्यावसायिक प्रस्ताव और विचार प्रस्तुत करने का अवसर दिया, जिनमें से विभिन्न उद्योगों और नवीन समाधानों का प्रतिनिधित्व करने वाले 27 होनहार स्टार्टअप्स का सावधानीपूर्वक चयन किया गया। चयनित स्टार्टअप में से प्रत्येक को नौ फंडों और निवेशकों के सामने 3 मिनट की लाइव पिच के साथ अपने उद्यमों की विशिष्टता और विकास क्षमता को उजागर करने का मौका मिला। इस प्लेटफोर्म ने पहले से ही चुनिंदा स्टार्टअप के लिए 15 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में मदद की है। गुजरात की यह सफलता दर्शाती है कि अग्रणी निवेशको को राज्य के स्टार्टअप्स में निवेश में रूचि है।
अग्रणी उद्योगपति, वेंचर बिल्डर तथा निवेशनक मिलापसिंह जडेजा ने कहा कि कल के करोड़पति (केकेके) में विभिन्न पृष्ठभूमि के स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सशक्त बनाने की शक्ति है। यह स्टार्टअप्स, निवेशकों और अन्य हितधारकों को एक साथ लाने के अलावा वर्किंग, संवाद और फंड दिलाने की सुविधा के लिए एक अनोखे मंच के रूप में उभरा है। हम जल्द ही दुनिया के सामने सफलता की कहानियां प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं।
कल के करोड़पति का अनावरण कार्यक्रम बॉलीवुड अभिनेता, उद्यमी और निवेशक, सुनील शेट्टी की उपस्थिति में हुआ। शेट्टी ने कहा कि कल के करोड़पति (केकेके)- स्टार्टअप्स और निवेशकों का एक संपन्न समुदाय बनाने और उन्हें आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए एक साथ लाने की एक उत्कृष्ट पहल है। मुझे विश्वास है कि इनमें से कई नए स्टार्टअप और व्यावसायिक विचार आने वाले वर्षों में काफी सफलता हासिल करेंगे और रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। कल के करोड़पति प्लेटफोर्म का उद्देश्य टेक्नोलोजी, शिक्षा, यात्रा, हेल्थकेर और होस्पिटालिटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की सुविधा और नए अवसरों को अनलॉक करके आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है। इरोलर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के संस्थापक जिग्नेश पटेल तथा शो के एसोसियेट प्रोड्युसर अल्का गोर ने कहा कि हमने एक शुभ शुरुआत की है। हमें विश्वास है कि कल के करोड़पति गुजरात और भारत में स्टार्टअप्स की सफलता की गाथा लिखने वाले एक अनोखे मंच के रूप में उभरेगा।

Related posts:

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग आगाज

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ की घोषणा की

पॉलीबियन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

महाराणा संग्रामसिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती

साध्वीश्री डॉ परमप्रभा, विनीत प्रभा, श्रेयस प्रभा एवं प्रेक्षा प्रभा आदि ठाणा 4 का चातुर्मास हेतु मं...

उदयपुर में मां बगलामुखी का मंदिर बनाने का संकल्प, कोलाचार्य ने किया जनसहयोग का आह्वान

28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह

राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: मुख्यमंत्री

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुस्तैद

DS Group’s Water Conservation Projects in Rajasthan improves Ground Water level phenomenally

KBC Global Limited Singapore based Fund Maybank Kim Eng Securities Picks up Stake