महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

उदयपुर : महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम अर्जित किये।
10वीं बोर्ड की परीक्षा में मोलिक पगारिया ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पगारिया ने संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। यशवी पगारिया ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पगारिया ने भी संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। विहान अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कऱ तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयुष भोजक ने संस्कृत और विज्ञान में, ईशानवी पारख ने संस्कृत तथा ईशान भटनागर ने विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत तथा 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और 172 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान संकाय में मुस्कान कोठारी ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में जीना मेहता ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में हिमांशी कोठारी ने 98 प्रतिशत, तेजेन्द्र सिंह झाला ने 97.6 प्रतिशत, गोरल नागदा और मरियम खिलौनावाला ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल का नाम रोशन किया।
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में अलग-अलग विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन देते हुए स्कूल का परचम लहराया।

Related posts:

महाशिवरात्रि पर सिटी पैलेस में रंगोली कला का जीवन्त प्रदर्शन

हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं

कृष्ण जन्माष्टमी पर नंद महोत्सव-मटकी फोड़ जैसे धार्मिक आयोजन सनातन धर्म-संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन ...

उदयपुर में शुक्रवार को मिले 8 कोरोना संक्रमित

Hindustan Zinc Collaborates with TERI to Transform Wasteyardinto Green belt

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों की नि:शुल्क जांच

"Nexus Celebration Mall Brings ‘Vacation Nation’ – A Travel Fest for All”

15 वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

हिन्द जिंक डीएवी जावर माइन्स विद्यालय का उत्कृष्ट रहा परिणाम

Udaipur Municipal Corporation organises workshop on Pre-school Education under Parents+ programme

जीवन तरंग जिंक के संग कार्यक्रम के तहत् किशोरियों को दी मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी