स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ रविवार को

उदयपुर। स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ रविवार को पंचवटी में होने जा रहा है। इसका उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री महिमा मकवाना, रूही चतुर्वेदी, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुडा, यूट्यूबर सूरजपाल, यशिका, बेबी थियु करेंगी। यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में निदेशक ऋतु देशवाल दी। इस अवसर पर डायरेक्टर बिजनेस डवलप्मेंट भव्य देशवाल, क्रियेटिव डायरेक्टर संजीव कुमार तथा डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन निधि खारीवाल उपस्थित थे।
ऋतु देशवाल ने बताया कि स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून ब्यूटी और वेलनेस उद्योग में एक सुस्थापित ब्रांड है। यह ब्रांड पिछले 20 वर्षों से ब्यूटी और वेलनेस में जाना पहचाना नाम है। जयपुर और गुरुग्राम में सफलतापूर्वक संचालन के बाद उदयपुर में इसकी 14वीं शाखा का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि स्टाइल एन सीज़र्स सैलून के विशेष उत्पाद बाल, त्वचा और मेकअप उपचार की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं। ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों का उपयोग किया जाता है। सैलून द्वारा शादी-ब्याह आदि मांगलिक अवसरों पर बल्क मेकअप भी किया जाता है।  


भव्य देशवाल ने बताया कि हम बीस वर्षों के अनुभवों के साथ लक्जरी सैलून उदयपुर शहर में लाए हैं। इसमें वेलनेस सेक्शन और एकेडमी भी होगी। एकेडमी में सभी प्रकार की सैलून स्पा और ट्रीटमेंट संबंधी कोर्स सिखाये जाएंगे। इस क्षेत्र में केरियर बनाने वालों के लिए यह महत्त्वपूर्ण स्थान होगा। सैलून ब्राइडल मेकअप के लिए खास पहचान रखता है। स्क्रीन ट्रीटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट, पिग्मेंटेशन की खासियत लिए यह सैलून उदयपुर में उपभोक्ताओं क मांग के अनुसार खोला गया है। सैलून में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सेवाएं भी अपना खास मुकाम रखती हैं जिसके लिए 300 लोगों की टीम उपलब्ध है। वेलनेस सेक्शन में स्पा और केरला आयुर्वेद पर आधारित सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि सैलून में नाखून विस्तार / निखार, भौंहों को आकार, चेहरे के विभिन्न उपचार, हेयर स्पा और हेयर उपचार जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।  सैलून में अनुभवी और कुशल विशेषज्ञ हैं जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थान से प्रशिक्षित हैं और वे उद्योग में नवीनतम रुझानों और तकनीकों को ध्यान में रखते हुए शीर्ष पायदान की सौंदर्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। इन 20 वर्षों में, हमने नियमित ग्राहक आधार भी बनाया है और हमारी प्रतिष्ठा सुंदरता और सौंदर्य आवश्यकताओं के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में खुद को दर्शाती है। सुरक्षा और स्वच्छता हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। हमने ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कड़े उपाय लागू किए हैं।

Related posts:

मोटोरोला ने रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का होली मिलन

एचडीएफसी बैंक ने परिवर्तन स्मार्टअप ग्रांट्स के लिए स्टार्टअप इंडिया के साथ साझेदारी की

एचडीएफसी बैंक एवं लुलु एक्सचेंज में साझेदारी

HDFC Bank to offer ‘Summer Treats’ in rural India via 1lakh VLEs

‘राजस्थान राज्य सरदार पटेल कल्याण बोर्ड’ गठन पर मुख्यमंत्री का आभार

जिंक द्वारा जावर में उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित

पिम्स में पांच माह की बच्ची की सफल सर्जरी

Motorola launches its highly anticipated edge50 pro in India with the World’s first True Colour Came...

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में चयनित ग्राम पंचायतों को बनाये मॉडल

आर्ची ग्रुप द्वारा सोसायटी समर्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *