नविटास से नए बी2बी ब्राण्ड सनडेली ने गठबंधन किया

उदयपुर : सोलर पावर बाजार में नवागंतुक बी2बी ब्राण्ड सनडेली ने भारत के शीर्ष सोलर पैनल निर्माता कम्पनी नविटास सोलर के साथ भागीदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत, सनडेली राजस्थान में नविटास सोलर के सौर पैनलों का एकमात्र वितरक होगा । इसके लिए पर्याप्त निवेश करते हुए, सनडेली विशेष रूप से नविटास सौर उत्पादों को राजस्थान के बाजार में लाएगी। यह गठबंधन राजस्थान में नविटास सोलर मुख्यधारा बनाने पर ध्यान केन्द्रित करेगा। उसी को बढ़ाने के लिए कम्पनी ने 12 नवम्बर को जयपुर, में सोलर रूबरू सेलिब्रेटिंग 10 इयर्स ऑफ नविटास‘ आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सोलर एनर्जी क्षेत्र के हितधारकों को एक मंच पर लाया गया और उन्हें नविटास सोलर के बारे में जानकारी देने और इससे जुड़ने को प्रेरित किया गया । 

सनडेली के को फाउण्डर इशान चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2024-25 तक राज्य के लिए 30,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह गठबंधन उसी के सन्दर्भ में है, जो कम्पनियों को सोलर पीवी प्लांट्स की उचित स्थापना, निष्पादन और रखरखाव में निवेश करने में मदद करता है, अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों की मदद से उनके दरवाजे पर वितरित किया जाता है, चाहे खेप का आकार कोई भी हो। 

नविटास सोलर के निदेशक  अंकित सिंघानिया ने कहा कि, सनडेली के साथ इस सहयोग के साथ, हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में विकास और सहयोग में तेजी लाने में मदद करने के लिए समान विचारधारा वाले अक्षय ऊर्जा हितधारकों से जुड़ना है। यह नविटास को राजस्थान में मजबूती से स्थापित करने में मदद करेगा। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार राज्य को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में काम कर रही है। राज्य में 2.7 लाख मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता है। यह सहयोग ईपीसी को लक्षित करके और निर्बाध संचालन के लिए नेविटास सोलर द्वारा उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले सौर पैनल खरीदने में मदद करेगा। साथ ही यह प्रयास कम्पनियों, ठेकेदारों और सलाहकारों को अपने ग्राहकों को लम्बे समय तक चलने वाले सौर पीवी संयंत्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उत्पादों में निवेश करने में मदद करेगा। 

इस आयोजन में नविटास सोलर और सनडेली द्वारा दो प्रमुख घोषणाएँ की गईं। सबसे पहले, पैनल की खरीद के लिए ईपीसी को वित्त विकल्पों के साथ सक्षम करने के लिए प्रमुख वित्त भागीदारों के साथ उनका गठजोड़, यह गठजोड़ भी बिना किसी कोलेटरल के नविटास सोलर पैनलों का उपयोग करके अपनी परियोजनाओं के लिए सावधि ऋण के साथ अंतिम ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए सहयोग की रूपरेखा तैयार करेगा। सौर ऊर्जा को व्यापक दर्शकों के लिए सुलभ बनाने में यह कदम महत्वपूर्ण है। 

दूसरा, नविटास सोलर और सनडेली और प्रमुख ईपीसी भागीदारों के सहयोग से राजस्थान में मिनी सोलर पार्क स्थापित करेगा, ताकि छोटे/मध्यम आकार के कैप्टिव उपभोक्ताओं को उनके परिसर के बाहर अपने सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए प्लग एण्ड प्ले सॉल्यूशंस के साथ पेश किया जा सके। 

सनडेली जिसे ‘सन डिलीवर्ड‘ के रूप में नामित किया गया था, की स्थापना सोलर एनर्जी एप्लीकेशन्स में अन्तर को कम करने और जलवायु संकट में सहायता करने के लिए की गई थी। ब्रांड की यूएसपी सौर ऊर्जा के विकास में तेजी लाने की प्रतिबद्धता है। उसी के लिए, सनडेली क्षेत्र के भीतर किसी भी ईपीसी के विकास के लिए निर्बाध डोरस्टेप डिलीवरी, समय पर प्रतिस्थापन और ऑन-साइट सपोर्ट प्रदान करेगा। ट्रांजिट ब्रेकेज रिप्लेसमेंट के लिए कोई न्यूनतम आदेश, कोई न्यूनतम मानदण्ड नहीं है, भले ही साइट पर एक पैनल दिया जाना हो, सनडेली इसकी सुविधा प्रदान करेगा। यह भारत में एक अनूठी, अपनी तरह की पहली सेवा है। सनडेली मामूली लागत पर रिप्लेसमेंट गारंटी, डोर-स्टेप डिलीवरी और ऑनसाइट सपोर्ट के साथ सबसे छोटी आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा।

Related posts:

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन हुआ मुस्तैद

दुर्घटना  के  शिकार 111  दिव्यांगों को लगे कृत्रिम हाथ-पैर

बड़े संस्थानों के लिए एचडीएफ सी बैंक ने कस्टमाईज़्ड ऐप्स लॉन्च किए

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

सनातन धर्म-संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मेवाड़ी वीरों ने इज्जत महंगी और मौत सस्ती कर दी थी ...

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

Flipkart engages Tier 2 and 3 sellers, gearing them up for the festive season

Zinc Ranks among the Top 3 Sustainable Companies Globally in Metal and Mining Sector

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया

100 दिवसीय कार्य योजना के कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं : जिला कलक्टर

इनवेनट्रीज़ पद्मिनी बाग रिसॉर्ट द्वारा स्पाइस कोर्ट रेस्टोरेंट उदयपुर का शुभारंभ

डीएस गु्रप की जल सरंक्षण योजनाओं ने राजस्थान के भूजल स्तर में सुधार किया