उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा का वार्षिक अधिवेशन बुधवार को आयोजित हुआ। रोटरी मीरा अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि रोटरी क्लब मीरा जो विश्व का सबसे बड़ा रोटरी महिला क्लब है जिसका वर्ष 21-22 के लिए अध्यक्ष पद पर सुषमा कुमावत एवं सचिव पद पर अर्चना व्यास को मनोनीत किया गया। गलूण्डिया ने बताया कि कुमावत एवं व्यास 1 जुलाई से अपना कार्यभार संभालेगी और शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी घोषित करेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रोटरी मीरा की थीम सर्व टू चेंज लाइवस है उसको ध्यान में रखते हुए सेवा कार्य किए जाऐंगे।