सौर ऊर्जा का उपयोग लागत प्रभावी : गडकरी

विश्व बैंक के साथ एक क्रेडिट गारंटी कार्यक्रम पर काम जारी, एमएसएमई के लिए वित्तपोषण को सुलभ बनाने के लिये
एमएसएमई रूफटॉप सोलर स्थापित करने के लिए रियायती ऋण का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित

उदयपुर। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एमएसएमई को व्यापार दक्षता के लिए रूफटॉप सोलर स्थापित करने के लिए रियायती ऋण का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि रूफटॉप सोलर बिजली की खपत की लागत में काफी कमी लाकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को एक उत्कृष्ट मूल्य प्रतिज्ञप्ति प्रदान करता है जो औसतन उनकी संचालन लागत का पांचवां हिस्सा है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के बीच रूफटॉप सोलर (आरटीएस) के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा, मेरा मानना है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए रूफटॉप सोलर स्थापित करने और लागत-प्रतिस्पर्धा हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण बचत प्राप्त करने का एक अच्छा कारोबारी अवसर है। मुझे विश्वास है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) अपनी छतों का उपयोग करके सौर ऊर्जा के उत्पादन और उपभोग में एक साथ खड़े होंगे।
मंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से उद्घाटन किए गए इस कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव बी बी स्वेन, इंदु शेखर चतुर्वेदी, सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयः जुनैद अहमद, कंट्री डायरेक्टर इंडिया, वर्ल्ड बैंक और दिनेश कुमार खड़का, अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक की उपस्थिति में किया गया।
श्री गडकरी ने कहा कि बिजली की खपत के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) द्वारा बड़ी राशि (औसत 8 रुपये और हर यूनिट के साथ अधिक) का भुगतान किया जा रहा है, जो समग्र उत्पादन लागत का पांचवां हिस्सा है। रूफटॉप सौर परियोजनाओं को लागू करने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की सहायता करने के लिए मंत्रालय विश्व बैंक के साथ एक क्रेडिट गारंटी कार्यक्रम पर काम कर रहा है ताकि वित्तपोषण को अनरेटेड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए सुलभ बनाया जा सके। बड़े युटिलिटी पावर प्लांट्स से सौर ऊर्जा की दरों को ध्यान में रखते हुए 1.99 रुपये प्रति वर्ष की दर से रिकॉर्ड 1.99 /kWh पर आ गया है, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को अपने ऊर्जा खर्चों को कम करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। मंत्री महोदय ने यह भी रेखांकित किया कि रूफटॉप सोलर आर्थिक सुधार में योगदान देता है क्योंकि यह किसी अन्य नवीकरणीय ऊर्जा की तुलना में अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए रूफटॉप सोलर हेतु जागरूकता और बड़े पैमाने पर इसको अपनाने के महत्व पर जोर देते हुए सचिव बी बी स्वेन ने कहा कि पहले से कहीं अधिक एमएसएमई को अपनी उत्पादन लागत को अनुकूलित करने, कोविड 19 के कारण होने वाले नुकसान को संभालने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए कम लागत वाली बिजली की जरूरत है। कम लागत वाली सौर ऊर्जा की खरीद और रूफटॉप सौर से अभियोक्ता के रूप में सौर ऊर्जा का उत्पादन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए दोगुना और लाभकारी विकल्प है। मंत्रालय ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को सशक्त बनाने के उपायों की सुविधा को तैयार किया है ताकि इसे एक लचीला भारत की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बन सकें।
विश्व बैंक-एसबीआई के 625 मिलियन डॉलर ने भारत के महत्वपूर्ण रूफटॉप सोलर योजना में सहभागीता की है। भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद ने कहा कि, विश्व बैंक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के इस कार्य के लिए प्रतिबद्ध है और इस उद्योग में निवेश से भारत के आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य में सहायता मिलेगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को अपनी बिजली खपत को टिकाऊ तरीके से डीकार्बोनेट करने की सुविधा देकर भारत अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने और एमएसएमई का उत्थान करने के दोहरे उद्देश्य को प्राप्त कर सकता है ताकि वह अपनी बिजली लागत को कम करके अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बन सके।
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खड़का ने कहा कि यह विचार वास्तव में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को सौर छत को अपनाने और लागत प्रतिस्पर्धा हासिल करने के फायदे के बारे में शिक्षित करना है। हम इस पहल को तेज करने और भारत की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा में निवेश करने में विश्व बैंक के आभारी हैं। यह अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए एक निवेश है और हम जितना अधिक निवेश करेंगे उतना ही हम फायदा उठाएंगे। जब छोटे टिकट ऋणों की बात आती है तो सह-ऋण शायद आगे का रास्ता है और इस तरह हम अपने छोटे एसएमई का साथ देना चाहेंगे।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर एसबीआई के वर्तमान रूफटॉप सोलर (आरटीएस) लेंडिंग पोर्टफोलियो के माध्यम से रियायती ऋण का लाभ उठा सकता है और रूफटॉप सौर के बड़े पैमाने पर कार्यान्वयन के लिए भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा कर सकता है। विश्व बैंक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के साथ मिलकर उन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को ऋण देने के लिए एक ऋण गारंटी तंत्र लाने पर काम कर रहा है जो रूफटॉप सोलर में निवेश करके लंबी अवधि में अपने ऊर्जा खर्चों को कम करना चाहते हैं।

Related posts:

Nexus Celebration Launches  ‘Nexus One’ Mobile App in Udaipur
फिक्की और ओयो ने मिलकर पहली बार हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की
जिंक ने नेवातलाई के युथ खिलाडिय़ों को दिया स्पोट्र्स किट
केडीएम मोबाइल एसेसरीज़ के संस्थापक एन.डी. माली 'भारत गौरव पुरस्कार' से सम्मानित
HDFC Bank Parivartan launches scholarship to support national andinternational level women athletes
Khatabook's "Pagarkhata App" to help storekeeper Manage Staff Attendance and Wages on the Phone
सीग्राम्स 100 पाइपर्स पौधारोपण को समर्पित भारत के पहले एनएफटी की पेशकश कर ‘नाऊ फंडिंग टुमॉरो’ लेकर आ...
जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त
सस्टेनेबल भविष्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक सुनिश्चित कर रहा ‘हमारे ग्रह में निवेश‘
Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems
दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट ‘वल्र्ड हेयर कप’ में छाया कमलेश का ‘जेंट्स फैशन प्रो क...
Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *