पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू

उदयपुर। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री मुनि सुरेश कुमार ‘हरनावा’ के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले तेरापंथ भवन, नाइयों की तलाई, में पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला के प्रथम दिन मेमरी पावर को शार्पन करने के गुर सिखाते हुए मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा कि हमारे शरीर का सबसे रहस्यमई अव्यव है हमारा दिमाग। ज्ञान और बुद्धि की हमजोली ही सफलता तय करती है। अक्सर परीक्षा के दौरान रात को सब कुछ याद करने के बावजूद परीक्षा कक्ष में हम सब कुछ भूल जाते हैं। कई बार चाहकर भी हम नाम और चेहरे को याद नहीं रख पाते। इसके मुख्य कारण हैं रूचि का अभाव, एकाग्रता की कमी, शारीरिक और मानसिक थकान, संवेगों का प्रभाव और आत्मविश्वास का अभाव। अपने श्वास पर नियंत्रण व योग से चमत्कार होता है।


कार्यशाला के दूसरे दिन स्ट्रेस फ्री लाइफ पर मुनि संबोध कुमार एवं दिल्ली से आई डॉ. रेखा अरोड़ा ने ऊर्जा के साथ कैसे जिए विषय पर प्रशिक्षण दिया। तृतीय दिवस खूबसूरत हस्तलेखन व प्रभावी नेतृत्व पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में प्रतिदिन 50 युवा प्रतिभागी मौजूद रहे। प्रत्येक दिन कार्यशाला के अंत में टाइम पंक्चुअलिटी के साथ पहुंचने वाले तीन प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ से गिफ्ट हैंपर पर दिए जा रहे हैं। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अक्षय बड़ाला ने स्वागत तथा आभार कार्यक्रम संयोजक अंकुश मेहता ने किया। परिषद मंत्री विक्रम पगारिया ने बताया कार्यशाला 22 जुलाई तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 बजे तक चलेगी।
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर :
तेरापंथ सभा व आयुष्य भारत के संयुक्त तत्वाधान में 21 जुलाई को प्रात: 08.45 से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।

Related posts:

प्रो. सारंगदेवोत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, भारत सरकार के क्षेत्रीय स...

मूक-बधिर एवं दिव्यांगों ने किया योग

कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन

लेकसिटी के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है बेदला गाँव का बालिका स्कूल

गजसिंह द्वारा डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न का सम्मान

नैतिकता से परिपूर्ण जीवन ही सार्थक

Hindustan Zinc's Enterprise Risk Management System certified with ISO 31000:2018

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024

Double swoop for Hindustan Zinc – Chanderiya and Debari units win prestigious ‘Sword of Honour’ from...

1448 जांचों में 6 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु

‘बदलते मौसम में त्वचा व बालों की देखभाल’ पर वर्चुअल वार्ता

उदयपुर में शनिवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित