पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू

उदयपुर। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री मुनि सुरेश कुमार ‘हरनावा’ के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले तेरापंथ भवन, नाइयों की तलाई, में पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला के प्रथम दिन मेमरी पावर को शार्पन करने के गुर सिखाते हुए मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा कि हमारे शरीर का सबसे रहस्यमई अव्यव है हमारा दिमाग। ज्ञान और बुद्धि की हमजोली ही सफलता तय करती है। अक्सर परीक्षा के दौरान रात को सब कुछ याद करने के बावजूद परीक्षा कक्ष में हम सब कुछ भूल जाते हैं। कई बार चाहकर भी हम नाम और चेहरे को याद नहीं रख पाते। इसके मुख्य कारण हैं रूचि का अभाव, एकाग्रता की कमी, शारीरिक और मानसिक थकान, संवेगों का प्रभाव और आत्मविश्वास का अभाव। अपने श्वास पर नियंत्रण व योग से चमत्कार होता है।


कार्यशाला के दूसरे दिन स्ट्रेस फ्री लाइफ पर मुनि संबोध कुमार एवं दिल्ली से आई डॉ. रेखा अरोड़ा ने ऊर्जा के साथ कैसे जिए विषय पर प्रशिक्षण दिया। तृतीय दिवस खूबसूरत हस्तलेखन व प्रभावी नेतृत्व पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में प्रतिदिन 50 युवा प्रतिभागी मौजूद रहे। प्रत्येक दिन कार्यशाला के अंत में टाइम पंक्चुअलिटी के साथ पहुंचने वाले तीन प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ से गिफ्ट हैंपर पर दिए जा रहे हैं। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अक्षय बड़ाला ने स्वागत तथा आभार कार्यक्रम संयोजक अंकुश मेहता ने किया। परिषद मंत्री विक्रम पगारिया ने बताया कार्यशाला 22 जुलाई तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 बजे तक चलेगी।
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर :
तेरापंथ सभा व आयुष्य भारत के संयुक्त तत्वाधान में 21 जुलाई को प्रात: 08.45 से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।

Related posts:

43वां निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर संपन्न

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

कोनार्क व वंडर वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत

उदयपुर में 1014 नये कोरोना रोगियों के साथ पॉजिटिवों का आंकड़ा 45452 पहुंचा

कलक्टर ने वीसी में जानी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति

श्रीमती पारीक को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

आईकॉनिक 7, बाउंड्री बेशर्स और एपीएल लीजेंड्स ने जीते सेमीफाइनल मुकाबले

पिम्स हॉस्पिटल में बच्चे के हाथ की सर्जरी कर बनाया नया अंगूठा

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

दर्शन डेंटल कॉलेज में एनएएम थैरेपी की सफलता से ओष्ठ एवं तालु विदर से पीड़ित बच्चों में आशा की किरण

कैंसर अवेयरनेस पर परिचर्चा