पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू

उदयपुर। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री मुनि सुरेश कुमार ‘हरनावा’ के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले तेरापंथ भवन, नाइयों की तलाई, में पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला के प्रथम दिन मेमरी पावर को शार्पन करने के गुर सिखाते हुए मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा कि हमारे शरीर का सबसे रहस्यमई अव्यव है हमारा दिमाग। ज्ञान और बुद्धि की हमजोली ही सफलता तय करती है। अक्सर परीक्षा के दौरान रात को सब कुछ याद करने के बावजूद परीक्षा कक्ष में हम सब कुछ भूल जाते हैं। कई बार चाहकर भी हम नाम और चेहरे को याद नहीं रख पाते। इसके मुख्य कारण हैं रूचि का अभाव, एकाग्रता की कमी, शारीरिक और मानसिक थकान, संवेगों का प्रभाव और आत्मविश्वास का अभाव। अपने श्वास पर नियंत्रण व योग से चमत्कार होता है।


कार्यशाला के दूसरे दिन स्ट्रेस फ्री लाइफ पर मुनि संबोध कुमार एवं दिल्ली से आई डॉ. रेखा अरोड़ा ने ऊर्जा के साथ कैसे जिए विषय पर प्रशिक्षण दिया। तृतीय दिवस खूबसूरत हस्तलेखन व प्रभावी नेतृत्व पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में प्रतिदिन 50 युवा प्रतिभागी मौजूद रहे। प्रत्येक दिन कार्यशाला के अंत में टाइम पंक्चुअलिटी के साथ पहुंचने वाले तीन प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ से गिफ्ट हैंपर पर दिए जा रहे हैं। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अक्षय बड़ाला ने स्वागत तथा आभार कार्यक्रम संयोजक अंकुश मेहता ने किया। परिषद मंत्री विक्रम पगारिया ने बताया कार्यशाला 22 जुलाई तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 बजे तक चलेगी।
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर :
तेरापंथ सभा व आयुष्य भारत के संयुक्त तत्वाधान में 21 जुलाई को प्रात: 08.45 से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।

Related posts:

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने नयी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

45 वें ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट का जावर में आगाज़

तम्बाकू के नुकसान बता व्यसन मुक्ति का संकल्प दिलाया

सिटी पेलेस में होलिका रोपण

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

कथा मर्मज्ञ पुंडरीक गोस्वामी ने सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की

बेणेश्वर धाम में बनेगा 132 करोड़ की लागत से हाईलेवल पुल

हिन्दुस्तान जिंक में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

उदयपुर में पहली बार युवा महोत्सव आरोहण 24 से, दो दिन होगा मंथन

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सशक्तिकरण हेतु हिन्दुस्तान जिंक ने दोहराई प्रतिबद्धता

Hindustan Zinc’s Women Empowerment initiative SAKHIwins ‘Leaders for Social Change’ Award

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *