आचार्य ने कहा, सम्पर्क में रहो, अभी समय है
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण से चातुर्मास की मांग व सन् 2026 में अहमदाबाद से लाडनूं के बीच उदयपुर पदार्पण की अर्जी लिए शासनश्री मुनि सुरेशकुमार व सहवर्ती मुनि सम्बोध कुमार ‘मेघांश’ की प्रेरणा से 1100 श्रावक-श्राविकाएं जालोर जिला स्थित पावटी पहुँचे। यहाँ आचार्यश्री का मुंबई चार्तुमास के लिए विहार में एक का दिवसीय प्रवास था। आचार्यश्री ने तेरापंथ समाज की माँग पर कहा कि आचार्यश्री तुलसी के साथ मर्याद महोत्सव और सन् 2007 में आचार्य महाप्रज्ञ के साथ मैंने उदयपुर में चातुर्मास किया है। एक वर्ष पूर्व ही मेवाड़ (भीलवाड़ा) में चातुर्मास किया है। आगे सन् 2026 तक चातुर्मास घोषित हैं। आप सम्पर्क में रहे, अभी समय है, समय आने पर कुछ चिंतन किया जा सकता है। सन् 2026 को आने भी अभी थोड़ा समय है। अपना निवेदन जारी रखेे।
ज्ञानशाला के मंगल आगाज से शुरू हुए कार्यक्रम में अर्जुन खोखावत ने आचार्यश्री से सौलह वर्ष के अंतराल की बात कहते हुए चार्तुमास की मांग की। जिला सहकार समिति अध्यक्ष प्रमोद सामर, तेयुप अध्यक्ष अक्षय बड़ाला, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा पोरवाल ने भावपूर्ण विचारों से आचार्यश्री को झीलों की नगरी में पदापर्ण की मनुहार की। ज्ञानशाला एवं उदयपुर सभा द्वारा आचार्यश्री से गीत के माध्यम से चातुर्मास की मांग की गई। तेरापंथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने आचार्यश्री से मेवाड़ी भाषा में चातुर्मास की मांग रखते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।