मुनि सुरेशकुमार ने श्रावक समाज से मांगी आत्महत्या नहीं करने के संकल्प की भेंट

चार्तुमास सम्पन्नता पर श्रावक समाज ने अर्पित की मंगल भावना
उदयपुर।
शहर के अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में अविस्मरणीय चातुर्मास समापन पर ध्यान साधक शासन मुनि सुरेशकुमार, सहवर्ती मुनि सम्बोधकुमार ‘मेघांश’ के प्रति तेरापंथ समाज ने समारोहपूर्वक मंगल भावना अर्पित की।
समारोह में आये श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए शासनश्री मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि प्रसन्नता है, गुरु इंगित की आराधना करते हुए साधना, सेवा और संस्कार को वर्धमान बनाते हुए चातुर्मास सम्पन्न हुआ। चातुर्मास की सफलता का श्रेय श्रावक समाज के समर्पण को जाता है। चार्तुमास के बाद भी साधना का क्रम चलता रहे। मुनि ने श्रावक समाज से किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं करने के संकलप की भेंट मांगी।


मुनि सम्बोधकुमार ‘मेघांश’ ने कहा कि यह गुरु का प्रसाद होता है कि शिष्य हर मोड़ पर सफलताओं का आसमान छुता है। उन्होंने चार्तुमास समाप्ति पर श्रावक समाज से क्षमापना करते हुए दस सूत्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने मुनिवृन्द के प्रति क्षमायाचना व्यक्त की। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अक्षय बड़ोला, टीपीएफ अध्यक्ष हिमांशुराय नागौरी, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा पोरवाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आलोक पगारिया, कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा बोहरा, एम.बी.डी.डी रिजनल कोच राजीव सुराणा, श्रीमती सुमन डागलिया, माहिला मंडल मंत्री दिपीका मारु, ते.यु.प मंत्री विक्रम पगारिया, नरेन्द्र कोठारी, तुलसी निकेतन कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कोठारी, कांता खिमावत, वैभव चौधरी, ज्ञानशाला सदस्या श्रीमती सीमा बाबेल, प्रकाश धाकड़, सभा कोषाध्यक्ष भगवतीलाल सुराणा, ते.यु.प निवर्तमान अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, अ.भा.ते.यु.प. क्षेत्रिय प्रभारी अजीत छाजेड़, तेरापंथ सभा संरक्षक शांतिलाल सिंघवी, अ.भा.ते.यु.प जे.टी.एन प्रभारी अभिषेक पोखरणा, मेवाड़ समन्वय समिति संयोजक ए.स.पी मेहता छगनबाल बोहरा तथा महिला मंडल ने भावपूर्ण विचारों से मुनिवृन्द के आगामी यात्रा के लिए मंगल कामना व्यक्त की। मंच संचालन तेरापंथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा व आभार महासभा सदस्य महेन्द्र सिंघवी ने ज्ञापित किया।
कन्या मंडल ने परिसंवाद से गिनाई चातुर्मास की उपलब्धियां :
तेरापंथ कन्या मंडल उदयपुर ने रोचक परिसंवाद प्रस्तुत कर चातुर्मास में हुऐ तपस्या, युवाओं का जुड़ाव अनूठे कार्यक्रम सहित कई उपलब्धियां गिनाते हुए मुनिप्रवर से मंडल पर आशीर्वाद बनाए रखने का आग्रह किया।
चातुर्मास परिवर्तन कर मुनिवृंद बुधवार को प्रात: 8.30 बजे तेरापंथ भवन से विहार कर विशाल जुलूस के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अम्बामाता महावीर स्वाधाय केन्द्र पधारेंगे। इससे पूर्व 7.30 बजे मुनि सुरेशकुमार तेरापंथ भवन में राजा प्रदेशी पर प्रवचन देंगे।

Related posts:

जिंक के ‘जीवन तरंग जिंक के संग‘ कार्यक्रम से अब तक 800 से अधिक लाभान्वित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

तिलहन उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सरसों मॉडेल फार्म प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका

हिन्दुस्तान जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क अवार्ड से सम्मानित

TAFE cultivates 100,000 acres free for small farmers during COVID-19

डॉ. भानावत को राष्ट्र भारती सम्मान

नवरत्न में एक फिजिशियन ने खोला दिन भर रुकने का क्लीनिक

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

उदयपुर में चिक हेयर कलर शैंपू लॉन्च

मेले सांस्कृतिक उत्सव के यशस्वी दस्तावेज - बोराणा

नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर सम्पन्न

Reliance Foundation announces Vantara - a comprehensive Animal Rescue, Care, Conservation and Rehabi...