मुनि सुरेशकुमार ने श्रावक समाज से मांगी आत्महत्या नहीं करने के संकल्प की भेंट

चार्तुमास सम्पन्नता पर श्रावक समाज ने अर्पित की मंगल भावना
उदयपुर।
शहर के अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में अविस्मरणीय चातुर्मास समापन पर ध्यान साधक शासन मुनि सुरेशकुमार, सहवर्ती मुनि सम्बोधकुमार ‘मेघांश’ के प्रति तेरापंथ समाज ने समारोहपूर्वक मंगल भावना अर्पित की।
समारोह में आये श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए शासनश्री मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि प्रसन्नता है, गुरु इंगित की आराधना करते हुए साधना, सेवा और संस्कार को वर्धमान बनाते हुए चातुर्मास सम्पन्न हुआ। चातुर्मास की सफलता का श्रेय श्रावक समाज के समर्पण को जाता है। चार्तुमास के बाद भी साधना का क्रम चलता रहे। मुनि ने श्रावक समाज से किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं करने के संकलप की भेंट मांगी।


मुनि सम्बोधकुमार ‘मेघांश’ ने कहा कि यह गुरु का प्रसाद होता है कि शिष्य हर मोड़ पर सफलताओं का आसमान छुता है। उन्होंने चार्तुमास समाप्ति पर श्रावक समाज से क्षमापना करते हुए दस सूत्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने मुनिवृन्द के प्रति क्षमायाचना व्यक्त की। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अक्षय बड़ोला, टीपीएफ अध्यक्ष हिमांशुराय नागौरी, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा पोरवाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आलोक पगारिया, कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा बोहरा, एम.बी.डी.डी रिजनल कोच राजीव सुराणा, श्रीमती सुमन डागलिया, माहिला मंडल मंत्री दिपीका मारु, ते.यु.प मंत्री विक्रम पगारिया, नरेन्द्र कोठारी, तुलसी निकेतन कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कोठारी, कांता खिमावत, वैभव चौधरी, ज्ञानशाला सदस्या श्रीमती सीमा बाबेल, प्रकाश धाकड़, सभा कोषाध्यक्ष भगवतीलाल सुराणा, ते.यु.प निवर्तमान अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, अ.भा.ते.यु.प. क्षेत्रिय प्रभारी अजीत छाजेड़, तेरापंथ सभा संरक्षक शांतिलाल सिंघवी, अ.भा.ते.यु.प जे.टी.एन प्रभारी अभिषेक पोखरणा, मेवाड़ समन्वय समिति संयोजक ए.स.पी मेहता छगनबाल बोहरा तथा महिला मंडल ने भावपूर्ण विचारों से मुनिवृन्द के आगामी यात्रा के लिए मंगल कामना व्यक्त की। मंच संचालन तेरापंथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा व आभार महासभा सदस्य महेन्द्र सिंघवी ने ज्ञापित किया।
कन्या मंडल ने परिसंवाद से गिनाई चातुर्मास की उपलब्धियां :
तेरापंथ कन्या मंडल उदयपुर ने रोचक परिसंवाद प्रस्तुत कर चातुर्मास में हुऐ तपस्या, युवाओं का जुड़ाव अनूठे कार्यक्रम सहित कई उपलब्धियां गिनाते हुए मुनिप्रवर से मंडल पर आशीर्वाद बनाए रखने का आग्रह किया।
चातुर्मास परिवर्तन कर मुनिवृंद बुधवार को प्रात: 8.30 बजे तेरापंथ भवन से विहार कर विशाल जुलूस के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अम्बामाता महावीर स्वाधाय केन्द्र पधारेंगे। इससे पूर्व 7.30 बजे मुनि सुरेशकुमार तेरापंथ भवन में राजा प्रदेशी पर प्रवचन देंगे।

Related posts:

20 हजार से अधिक दर्शक बने एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के गवाह
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन
वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कोविड -19 से प्रभावित कमजोर समुदायों की आजीविका की रक्षा के लिए 1...
250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित
मोनिका यादव होगी अजमेर मंडल की नई मंडल वाणिज्य प्रबंधक
गुमनाम शहीदों के नाम कपड़े की पट्टी पर उकेरकर रिकॉर्ड बनाये
उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए
Finance the wedding of your dreams with a Personal Loan from Bajaj Finserv
मैनकाइंड फार्मा का ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के साथ अनुबंध
नारायण सेवा संस्थान के 38वें सामूहिक विवाह ने दिया पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश
आरएनटी मेडिकल कॉलेज की पत्रिका 'संवाद' का विमोचन
हिंदुस्तान जिंक को बिजनेस एक्सीलेंस 2022 के लिए सीआईआई इएक्सआईएम बैंक अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *