उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री मुनि सुरेश कुमार ‘हरनावां’, सहवर्ती मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’ के सान्निध्य में सोमवार 6 मार्च को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा होली चातुर्मास का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुनिश्री सुरेशकुमार द्वारा तेरापंथ धर्मसंघ का मर्यादा पत्र का वाचन होगा वहीं होली के इतिहास पर प्रकाश डालने के साथ-साथ संघीय संस्थाओं द्वारा तेरापंथ धर्मसंघ की अष्टम साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा के प्रथम महाप्रयाण दिवस पर विनयांजलि अर्पित की जाएगी। तेरापंथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि यह आयोजन तुलसी निकेतन विद्यालय परिसर में आयोजित होगा।