उदयपुर। आचार्यश्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वीश्री सुदर्शनाश्रीजी की प्रेरणा एवं सान्निध्य में तेरापंथ धर्मसंघ उदयपुर में हुई विभिन्न तपस्याओं के लिए तप अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सिद्धी तप 1, मास खमण 1, 15 का तप 1, 13 का तप 1, 11 का तप 2, 9 का तप 4, अठाई तप 20, वर्षी तप 5, एकांतर 12 की तपस्याएं मुख्य रहीं। समारोह में सभी तपस्वियों का साहित्य एवं उपरणा से अभिनंदन किया गया।
समारोह की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा पोरवाल, टीपीएफ अध्यक्ष मुकेश बोहरा, पूर्व सभा अध्यक्ष एस.पी. मेहता ने तपस्वियों का अभिनंदन करते हुए अपना वक्तव्य दिया। साध्वीश्री सुदर्शनाश्रीजी एवं सहवर्ती साध्वियों ने तप गितीका द्वारा तपस्वियों का मान बढ़ाया। संचालन सभा मंत्री विनोद कच्छारा जबकि आभार सहमंत्री विनोद चण्डालिया ने ज्ञापित किया।