दिव्यांगजन समाज के विकास में भागीदार बनें, भार नहीं : प्रशांत अग्रवाल

450 बेड का विशाल अस्पताल ‘वल्र्ड ऑफ ह्यूमैनिटी
उदयपुर।
दिव्यांगजन की सेवा, उपचार और पुनर्वास के क्षेत्र में चार दशकों से निरंतर कार्यरत नारायण सेवा संस्थान के नवनिर्मित विशाल सेवा परिसर ‘वल्र्ड ऑफ ह्यूमैनिटी हॉस्पिटल में 450 बेड की सुविधा है।


संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इसमें दो मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर है जहाँ हड्डी, पोलियो, क्लबफुट व अन्य शल्य चिकित्सा की उन्नत तकनीकों का उपयोग होगा। अत्याधुनिक फिजियो और रिहैबिलिटेशन सेंटर, जहाँ प्रत्येक लाभार्थी को व्यक्तिगत पुनर्वास योजना प्रदान की जाएगी। कृत्रिम हाथ-पैर एवं ऑर्थोटिक उपकरणों का उत्पादन केंद्र, जिससे सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के उपकरण मौके पर ही तैयार और प्रदान किए जाएंगे। स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण केंद्र जैसे मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण, फैशन डिजाइनिंग, टेलरिंग, मैकेनिकल कौशल आदि। विशेष योग्य बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय, जहाँ शिक्षा, पोषण, उपचार और मनोवैज्ञानिक सहयोग एकीकृत रूप से उपलब्ध होगा। सबसे महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण तथ्य यह है कि इन सभी सेवाओं पर लाभार्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चाहे वह ऑपरेशन हो, कृत्रिम हाथ-पैर, फिजियोथेरेपी, रिहैब, रहना, भोजन अथवा स्वरोजगार प्रशिक्षण हर सुविधा नारायण सेवा संस्थान की पहचान के अनुरूप पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ‘वल्र्ड ऑफ ह्यूमैनिटी में विशेष रूप से ग्रीन और सस्टेनेबल बिल्डिंग, सोलर पावर प्लांट, आरओ प्यूरीफाइड वॉटर सिस्टम, पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड बिल्डिंग, सीपी पार्क—खासतौर पर डिज़ाइन किया गया थेरेपी ज़ोन, 3-डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस), एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, एनएबीएच एक्रेडिटेड हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर, एडवांस्ड वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी), सेंट्रल हॉट वॉटर जनरेटर, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रल फैब्रिकेशन यूनिट, लेजर-बेस्ड पेशेंट डायग्नोसिस, फाइव-फंक्शनल एम्बेडेड पैनल बेड और सीएडी-सीएएम टेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि यह भवन मात्र चिकित्सा केंद्र नहीं, अवसरों का भी द्वार है। यहाँ आने वाला हर व्यक्ति यह विश्वास लेकर वापस जाएगा कि वह सक्षम है, समर्थ है, और जीवन को पुन: गढ़ सकता है। हमारा उद्देश्य है कि दिव्यांगजन समाज के विकास में भागीदार बनें, भार नहीं।

Related posts:

हितेष कुदाल को पीएच. डी.

मिशन परिवार विकास श्रेणी के 14 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पिम्स हॉस्पिटल सम्मानित

IIT Madras Partners with Hindustan Zinc to Develop Advanced Zinc-Air Battery Technology

प्रधानमंत्री की मंशा और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने बदली किसानों की किस्मत

हिंद जिंक स्कूल, ज़ावर का उत्कृष्ट परिणाम

FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...

अतुलनीय उदयपुरः विरासत, समाज एवं दृष्टि विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू 

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर सम्पन्न

Hindustan Zinc’s Krishi Seva Kendra helping farmers to improve their livelihood

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador