उदयपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर लोसिंग गांव स्थित प्राचीन शक्तिपीठ खेड़ादेवी पिपलाज महारानी मंदिर में नवमी के दिन माँ का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। माताजी का अलौकिक विशेष श्रृंगार 21 किलो वजनी फूलों की माला एवं सैकड़ों अन्य पुष्प मालाओं से किया गया, जिससे सम्पूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। देर रात माँ की महाआरती हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत हवन-यज्ञ कर गांव, पशुधन एवं जनस्वास्थ्य की मंगलकामना की गई। सभी जाति-समाज के लोगों ने एकजुट होकर आहुतियां अर्पित कीं, जिससे सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था का अनुपम दृश्य उपस्थित हुआ। पूजन के उपरांत खेड़ादेवी की उपस्थिति में भक्तों ने ज्वारा उठाकर विधिपूर्वक विसर्जन किया, जिसमें गांव की बहन-बेटियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं प्रवासी भक्तों ने सहभागिता निभाई। मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर और राजसमंद सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालु इस पावन आयोजन में सम्मिलित हुए और अपनी समस्याओं को ख़त्म करने के लिए माँ से प्रार्थना की। यह जनविश्वास है कि खेड़ादेवी पिपलाज महारानी अपने भक्तों के सभी दुःख दूर करती हैं। संतान सुख की इच्छा, असाध्य रोगों से मुक्ति, पारिवारिक क्लेश, कोर्ट-कचहरी के मामले, और विवाह संबंधी समस्याओं का समाधान माता के दरबार में होता है।