फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

उदयपुर : फील्ड क्लब में खेले जा रहे क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लाइटनिंग लीजेंड्स ने सृजन दी स्पार्क गोल्ड को 25 रनों से हराया। फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी ने बताया कि टॉस जीतकर लाइटनिंग लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में रणजी खिलाड़ी सूर्यवीर सिंह बोहेड़ा के नाबाद 31 रन,  कुशल जैन के 30 रन तथा राज्य स्तरीय खिलाड़ी जितेंद्र नायर के नाबाद 22 रन के बदौलत 92 रन बनाएं। जवाब में सृजन द स्पार्क गोल्ड की टीम निर्धारित 6 ओवर में 67 रन ही बना सकी। नरेंद्र शर्मा ने 45 रनों का योगदान दिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए लाइटनिंग लेजेंड्स के कुशल जैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


सह सचिव पंकज कनेरिया एवं अमित कोठारी ने बताया कि 40 वर्ष से कम आयु  वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बाउंड्री बेशर्स ने पावर प्ले को 6 विकेट से हराया। पावरप्ले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 87 रन बनाएं। पावर प्ले की ओर से कुणाल मेहता ने 29,  कनिष्क सुहालका ने नाबाद 23 तथा सिद्धांत परिहार ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। जवाब में बाउंड्री बेशर्स ने 4.4 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। हरीश सिंह नायक ने शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ नाबाद 59 और मीत लालवानी ने 23 रन नाबाद बनाए। हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर बाउंड्री बेशर्स के हरीश सिंह नायक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पारितोषिक वितरण में उद्योगपति सत्येंद्र पाल सिंह, विवेक जैन, दीपक शर्मा, अजय सिंह बोहेड़ा, फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, सह सचिव पंकज कनेरिया, अमित कोठारी, गौरव व्यास, सुलभ धर्मावत, जितेश वनवारिया, भानु प्रताप सिंह, ध्रुवी नलवाया और कविता कुमावत आदि मौजूद थे।
फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें महिला वर्ग में पेसमेकर और अविस रॉकस्टार के बीच, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में 22 यार्डस और बाउंड्री बेशर्स, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 22 यार्डस और एपीएल लीजेंड्स, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लाइटनिंग लीजेंड्स और थंडर स्ट्राइकर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सृजन द स्पार्क डायमंड और टेनिस वॉरियर्स के बीच फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के छठें दिन 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले को उद्योगपति सत्येंद्र पाल सिंह टिंकु छाबड़ा अजय सिंह शक्तावत, विवेक जैन, दीपक शर्मा फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, सह सचिव पंकज कनेरिया,अमित कोठारी ने मैच का टॉस करा कर इस मैच को प्रारंभ किया।
आईकॉनिक 7 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श कटारिया के 46 रन और देव चोरडिया के 42 रनों की बदौलत निर्धारित 6 ओवर में 100 रन बनाए। निशांत कच्छावा को दो विकेट प्राप्त हुए जवाब में 22 यार्ड ने निर्धारित लक्ष्य को 4.2 ओवर में हासिल कर लिया। जागृत तलरेजा ने 41 रन और वैभव गोदावत ने 32 रन बनाए।शानदार बल्लेबाजी के लिए 22 यार्ड्स के जागृत तलरेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts:

मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

टायर उद्योग में सर्वश्रेष्ठ “ESG” रेटिंग के साथ जेके टायर ने 2050 तक कार्बन नेट जीरो  बनने का लक्ष्य...

Hindustan Zinc conferred with prestigious ‘5 Star Rated Mines’ award by Ministry of Mines

पिम्स में गंभीर वायरल बुखार से पीडि़त मरीज का सफल इलाज

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

1448 जांचों में 6 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु

पांच लोगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ लगाए

नारायण सेवा अफ़्रीका सेवा टूर - 2023

Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur

Nexus Select Trust continues to deliver strong performance, declared first distribution of INR 2.98 ...

गौरीकांत शर्मा बने उपनिदेशक, कार्यभार संभाला

आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार