फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

उदयपुर : फील्ड क्लब में खेले जा रहे क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लाइटनिंग लीजेंड्स ने सृजन दी स्पार्क गोल्ड को 25 रनों से हराया। फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी ने बताया कि टॉस जीतकर लाइटनिंग लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में रणजी खिलाड़ी सूर्यवीर सिंह बोहेड़ा के नाबाद 31 रन,  कुशल जैन के 30 रन तथा राज्य स्तरीय खिलाड़ी जितेंद्र नायर के नाबाद 22 रन के बदौलत 92 रन बनाएं। जवाब में सृजन द स्पार्क गोल्ड की टीम निर्धारित 6 ओवर में 67 रन ही बना सकी। नरेंद्र शर्मा ने 45 रनों का योगदान दिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए लाइटनिंग लेजेंड्स के कुशल जैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


सह सचिव पंकज कनेरिया एवं अमित कोठारी ने बताया कि 40 वर्ष से कम आयु  वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बाउंड्री बेशर्स ने पावर प्ले को 6 विकेट से हराया। पावरप्ले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 87 रन बनाएं। पावर प्ले की ओर से कुणाल मेहता ने 29,  कनिष्क सुहालका ने नाबाद 23 तथा सिद्धांत परिहार ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। जवाब में बाउंड्री बेशर्स ने 4.4 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। हरीश सिंह नायक ने शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ नाबाद 59 और मीत लालवानी ने 23 रन नाबाद बनाए। हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर बाउंड्री बेशर्स के हरीश सिंह नायक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पारितोषिक वितरण में उद्योगपति सत्येंद्र पाल सिंह, विवेक जैन, दीपक शर्मा, अजय सिंह बोहेड़ा, फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, सह सचिव पंकज कनेरिया, अमित कोठारी, गौरव व्यास, सुलभ धर्मावत, जितेश वनवारिया, भानु प्रताप सिंह, ध्रुवी नलवाया और कविता कुमावत आदि मौजूद थे।
फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें महिला वर्ग में पेसमेकर और अविस रॉकस्टार के बीच, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में 22 यार्डस और बाउंड्री बेशर्स, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 22 यार्डस और एपीएल लीजेंड्स, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लाइटनिंग लीजेंड्स और थंडर स्ट्राइकर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सृजन द स्पार्क डायमंड और टेनिस वॉरियर्स के बीच फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के छठें दिन 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले को उद्योगपति सत्येंद्र पाल सिंह टिंकु छाबड़ा अजय सिंह शक्तावत, विवेक जैन, दीपक शर्मा फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, सह सचिव पंकज कनेरिया,अमित कोठारी ने मैच का टॉस करा कर इस मैच को प्रारंभ किया।
आईकॉनिक 7 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श कटारिया के 46 रन और देव चोरडिया के 42 रनों की बदौलत निर्धारित 6 ओवर में 100 रन बनाए। निशांत कच्छावा को दो विकेट प्राप्त हुए जवाब में 22 यार्ड ने निर्धारित लक्ष्य को 4.2 ओवर में हासिल कर लिया। जागृत तलरेजा ने 41 रन और वैभव गोदावत ने 32 रन बनाए।शानदार बल्लेबाजी के लिए 22 यार्ड्स के जागृत तलरेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

Nexus Celebration Mall to host FLAT 50% from August 13-15

Jaguar Land Rover announces their annual Holiday Service Camp, exclusively for its customers

हिंदुस्तान जिंक की जीवन तरंग पहल से दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी समाज का निर्माण

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

ZINC FOOTBALL ACADEMY BEAT BENGALURU FC TO KICK-OFF HERO U-17 YOUTH CUP 2022 -23 IN STYLE

59 वर्षो में सामाजिक विकास एवं देश में माइन मेटल को विश्व पटल पर अंकित करने का पर्याय बना हिन्दुस्ता...

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा बेस्ट मेडिकल कॉलेज अवार्ड से सम्मानित

जयपुर में स्टार्टअप एक्सचेंज 4.0 का आयोजन नवंबर में

माउंटेन ड्यूविलेज कनेक्ट प्रोग्राम चित्तौडग़ढ़ पहुंचा