भवन निर्माण के भामाशाहों के लिए होगा सम्मान समारोह आयोजित
उदयपुर। टाइगर हिल स्थित श्रीमाली समाज के संस्कार भवन निर्माण में शामिल हुए भामाशाहों के सम्मान के लिये भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। श्री संस्कार भवन सम्पत्ति व्यवस्था ट्रस्ट की बैठक में 4 जनवरी को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।
श्री संस्कार भवन सम्पत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कई महत्वपुर्ण निर्णय लिये गये। बैठक को ट्रस्ट के संरक्षक प्रेमशंकर बोहरा के मुख्य आतिथ्य में संस्कार भवन परिसर में आयोजित किया गया। इस बैठक में संस्कार भवन के प्रथम और द्वितीय तय एवं तृतीय तल के निर्माण के भामाशाहों के सम्मान पर विचार किया गया। बैठक में मौजुद सभी सदस्यों की सहमती से 4 जनवरी 2026 को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाना निश्चित किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने बताया कि सम्मान समारोह के लिये जयप्रकाश ओझा को संयोजक और सह संयोजक सुनील श्रीमाली और सुर्यप्रकाश श्रीमाली को बनाया गया। बैठक कार्यवाही में सम्मान समारोह के संयोजक जय प्रकाश बोहरा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सुचारु संचालन हेतु आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। श्रीमाली ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान सभी आजीवन एवं वंशानुगत ट्रस्टी, और संस्कार भवन के सहयोगकर्ता एवं समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
ट्रस्ट के सचिव ओमशंकर श्रीमाली ने बताया कि टाइगर हिल पर बने संस्कार भवन का उपयोग समाजजनों के लिये ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिये इसे पुरी सुविधायुक्त बनाये जाने का कार्य जारी हैं। यहॉं एक बडा गार्डन, पार्किंग एरिया, यज्ञशाला, छोटा हॉल, बडा हॉल, दो मंजिल पर कमरें और तीसरी मंजिल का कार्य अभी निर्माणाधीन हैं। बैठक में संस्था के आजीवन एवं वार्षिक सदस्यों, संस्था भवन के रख-रखाव एवं अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही।
