फील्ड क्लब चुनाव को लेकर घमासान, 18 उम्मीदवार मैदान में

सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, 23 को मतदान, शाम को रिजल्ट आएगा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
शहर के हाई प्रोफाइल फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर माहौल बना हुआ है। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख निकलने के बाद अब अलग-अलग पदों के लिए चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों ने पूरी ताकत लगा दी है। इस बार क्लब के सचिव पद पर निवर्तमान सचिव सहित तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव अधिकारी बीआर भाटी ने नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और अब इन पदों के लिए जो डटे हैं अपने प्रचार और घर-घर जनसम्पर्क के लिए दिन-रात एक कर रहे है।


अतिरिक्त चुनाव अधिकारी सीए डॉ. महावीर चपलोत ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद 6 बजे से मतगणना होगी। मतदान के दिन बीमार और सीनियर सिटीजन मतदाताओं के लिए गोल्फ कार की व्यवस्था की गई है।
चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार पेम्प्लेट्स, सोशल मीडिया, सेल्फ ग्रुपिंग और गेट टू गेदर कर अपना प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं के घर पर जाकर भी उनसे सम्पर्क किया जा रहा है। वैसे चुनाव लडऩे का मन बना चुके कुछ प्रत्याशियों ने तो कुछ महीने पहले ही जनसम्पर्क शुरू कर दिया था।
बता दे कि उदयपुर के सबसे पुराने इस फील्ड क्लब का गठन सन 1931 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था। क्लब के लिए भूमि तत्कालीन महाराणा भूपालसिंह द्वारा निशुल्क दी गई थी। क्लब में शहर के जाने माने परिवार के करीब 3699 लोग जुड़े हुए हैं।
उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए के अलावा कार्यकारी सदस्य के चुनाव में सात पदों के लिए दस उम्मीदवार मैदान में हैं। एक मतदाता को 10 वोट डालने है, उसमें उसको उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सात कार्यकारी सदस्य को चुनना है। दस कार्यकारिणी सदस्यों में से सात सदस्यों को चुनना आवश्यक है अन्यथा मत निरस्त माना जाएगा।
चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र श्रीमाली और सुनील मोगरा, सचिव पद पर बलविंदर सिंह होडा, मनीष नलवाया और उमेश मनवानी, कोषाध्यक्ष पद पर अब्बास अली, गौरव सिंघवी एवं ललित चोर्डिया एवं कार्यकारी सदस्य पर अमित कोठारी, भानुप्रताप धाबाई, ध्रुवी नलवाया, गौरव व्यास, जितेश वनवारिया, कविता कुमावत, मुकेश माधवानी, संदीप खतुरिया, सुलभ धरमावत तथा डॉ. वनिता सिंघी मैदान में हैं।

Related posts:

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम

Udaipur Couple Conceives After 10 Years of Infertility and Rare Hormonal Disorder

साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला

एडिप योजना में दिव्यांगों को दिए सहायक उपकरण

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक

Dr. Mahendra Bhanawat honored with one another gem “ Lok Shikhar Samman”

श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

महाकुंभ में मकर संक्रान्ति पर नारायण सेवा संस्थान ने अमृत स्नान कर कम्बल,भंडारा और दिव्यांग कल्याण द...

डीएस ग्रुप का प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निषन से पुरूस्कृत

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited sign an MoU with Maharana Pratap U...

पर्यावरण संवर्धन के लिए विराग मधुमालती का अनोखा प्रयास