फील्ड क्लब चुनाव को लेकर घमासान, 18 उम्मीदवार मैदान में

सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, 23 को मतदान, शाम को रिजल्ट आएगा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
शहर के हाई प्रोफाइल फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर माहौल बना हुआ है। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख निकलने के बाद अब अलग-अलग पदों के लिए चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों ने पूरी ताकत लगा दी है। इस बार क्लब के सचिव पद पर निवर्तमान सचिव सहित तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव अधिकारी बीआर भाटी ने नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और अब इन पदों के लिए जो डटे हैं अपने प्रचार और घर-घर जनसम्पर्क के लिए दिन-रात एक कर रहे है।


अतिरिक्त चुनाव अधिकारी सीए डॉ. महावीर चपलोत ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद 6 बजे से मतगणना होगी। मतदान के दिन बीमार और सीनियर सिटीजन मतदाताओं के लिए गोल्फ कार की व्यवस्था की गई है।
चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार पेम्प्लेट्स, सोशल मीडिया, सेल्फ ग्रुपिंग और गेट टू गेदर कर अपना प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं के घर पर जाकर भी उनसे सम्पर्क किया जा रहा है। वैसे चुनाव लडऩे का मन बना चुके कुछ प्रत्याशियों ने तो कुछ महीने पहले ही जनसम्पर्क शुरू कर दिया था।
बता दे कि उदयपुर के सबसे पुराने इस फील्ड क्लब का गठन सन 1931 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था। क्लब के लिए भूमि तत्कालीन महाराणा भूपालसिंह द्वारा निशुल्क दी गई थी। क्लब में शहर के जाने माने परिवार के करीब 3699 लोग जुड़े हुए हैं।
उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए के अलावा कार्यकारी सदस्य के चुनाव में सात पदों के लिए दस उम्मीदवार मैदान में हैं। एक मतदाता को 10 वोट डालने है, उसमें उसको उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सात कार्यकारी सदस्य को चुनना है। दस कार्यकारिणी सदस्यों में से सात सदस्यों को चुनना आवश्यक है अन्यथा मत निरस्त माना जाएगा।
चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र श्रीमाली और सुनील मोगरा, सचिव पद पर बलविंदर सिंह होडा, मनीष नलवाया और उमेश मनवानी, कोषाध्यक्ष पद पर अब्बास अली, गौरव सिंघवी एवं ललित चोर्डिया एवं कार्यकारी सदस्य पर अमित कोठारी, भानुप्रताप धाबाई, ध्रुवी नलवाया, गौरव व्यास, जितेश वनवारिया, कविता कुमावत, मुकेश माधवानी, संदीप खतुरिया, सुलभ धरमावत तथा डॉ. वनिता सिंघी मैदान में हैं।

Related posts:

Hindustan Zinc celebrates Cyber Security Awareness Month with employees and local communities

उदयपुर-सिरोही हाईवे के ब्लैक स्पॉट्स सुधरेंगे, 100 करोड़ का बजट जारी

भारतीय खान ब्यूरो के निर्देशन में हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ माइन द्वारा आयोजित 35वें एमईएमसी सप्ताह ...

पन्द्रह दिवसीय ग्रीष्म कालीन घूमर कार्यशाला हेतु आवेदन आमंत्रित

किरण कुमार नागौरी जिला संयोजक नियुक्त

नारायण सेवा और डीसीसीआई  द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट का आगाज

कलक्टर ने वीसी में जानी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति

उदयपुर के नये जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण किया

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

गुरु पूर्णिमा पर भारतीय ज्ञान परंपरा में योगदान के लिए डॉ. श्रीकृष्ण " जुगनू" का इंडिका की ओर से सम्...

उदयपुर की झरना ने पार किया इंग्लिश चैनल

पूर्व न्यायाधीश हिमांशुराय नागौरी का निधन