फील्ड क्लब चुनाव को लेकर घमासान, 18 उम्मीदवार मैदान में

सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, 23 को मतदान, शाम को रिजल्ट आएगा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
शहर के हाई प्रोफाइल फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर माहौल बना हुआ है। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख निकलने के बाद अब अलग-अलग पदों के लिए चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों ने पूरी ताकत लगा दी है। इस बार क्लब के सचिव पद पर निवर्तमान सचिव सहित तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव अधिकारी बीआर भाटी ने नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और अब इन पदों के लिए जो डटे हैं अपने प्रचार और घर-घर जनसम्पर्क के लिए दिन-रात एक कर रहे है।


अतिरिक्त चुनाव अधिकारी सीए डॉ. महावीर चपलोत ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद 6 बजे से मतगणना होगी। मतदान के दिन बीमार और सीनियर सिटीजन मतदाताओं के लिए गोल्फ कार की व्यवस्था की गई है।
चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार पेम्प्लेट्स, सोशल मीडिया, सेल्फ ग्रुपिंग और गेट टू गेदर कर अपना प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं के घर पर जाकर भी उनसे सम्पर्क किया जा रहा है। वैसे चुनाव लडऩे का मन बना चुके कुछ प्रत्याशियों ने तो कुछ महीने पहले ही जनसम्पर्क शुरू कर दिया था।
बता दे कि उदयपुर के सबसे पुराने इस फील्ड क्लब का गठन सन 1931 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था। क्लब के लिए भूमि तत्कालीन महाराणा भूपालसिंह द्वारा निशुल्क दी गई थी। क्लब में शहर के जाने माने परिवार के करीब 3699 लोग जुड़े हुए हैं।
उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए के अलावा कार्यकारी सदस्य के चुनाव में सात पदों के लिए दस उम्मीदवार मैदान में हैं। एक मतदाता को 10 वोट डालने है, उसमें उसको उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सात कार्यकारी सदस्य को चुनना है। दस कार्यकारिणी सदस्यों में से सात सदस्यों को चुनना आवश्यक है अन्यथा मत निरस्त माना जाएगा।
चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र श्रीमाली और सुनील मोगरा, सचिव पद पर बलविंदर सिंह होडा, मनीष नलवाया और उमेश मनवानी, कोषाध्यक्ष पद पर अब्बास अली, गौरव सिंघवी एवं ललित चोर्डिया एवं कार्यकारी सदस्य पर अमित कोठारी, भानुप्रताप धाबाई, ध्रुवी नलवाया, गौरव व्यास, जितेश वनवारिया, कविता कुमावत, मुकेश माधवानी, संदीप खतुरिया, सुलभ धरमावत तथा डॉ. वनिता सिंघी मैदान में हैं।

Related posts:

अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर श्रीमाली का नागरिक अभिनंदन

जिंक ने हेपेटाइटिस दिवस पर ग्रामीणों को जागरूक किया

पूर्व मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास पंचतत्व में विलीन

जीआईए इंडिया ने उपभोक्ताओं के साथ ‘ 4Cs ऑफ डायमंड क्वालिटी’ को साझा किया

उड़ीसा के मुख्यमंत्री माझी व डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच हुई शिष्टाचार भेंट, उड़ीसा-मेवाड़ के र...

निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज के लिए कन्हैयालाल की पत्नी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप - फेज 2 में आमजन को मिलेगा उसके सपनों का घर

जिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

पांच कोरोना संक्रमित और मिले

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय सहित सभी इकाईयों हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता समारोह

अधिकारी अपना रवैया करदाता के प्रति सकारात्मक रखे :- वित्त मंत्री