उदयपुर / आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का ऑनलाइन शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री निवास से किया। शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित आईटी केन्द्र में वीसी के माध्यम से उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, महापौर गोविन्दसिंह टांक, जिला कलकटर चेतन देवड़ा, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, गिर्वा एसडीएम डॉ. सौम्या झा, झाड़ोल एसडीएम अक्षय गोदारा, आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं अधिकारीगण जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ
