जीतो उदयपुर चेप्टर की मार्गदर्शक व कार्यकारी परिषद घोषित
उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के उदयपुर चैप्टर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज सुराणा ने शुक्रवार को कमल नाहटा को मुख्य सचिव मनोनीत किया है। इसी के साथ मार्गदर्शक व कार्यकारी परिषद की भी घोषणा की। वर्ष 2020-22 के लिए मार्गदर्शक परिषद में 18 सलाहकार शामिल किए गए हैं जो समाज के उत्थान के लिए विभिन्न आयामों पर मंथन करेंगे।
जीतो प्रवक्ता डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि अध्यक्ष राज सुराणा ने कार्यकारी परिषद में निवर्तमान अध्यक्ष शांतिलाल मेहता सहित उपाध्यक्ष पद पर दिलीप तलेसरा, पीयूष मारू, शांतिलाल वेलावत, मुख्य सचिव पद पर कमल नाहटा, सचिव पद पर सीए प्रतीक हिंगड़, श्रुति खींचा, सीए प्रीति नाहर, कोषाध्यक्ष पद पर सीए राजेन्द्र जैन को शामिल किया गया है। परिषद में अर्जुनलाल खोखावत, अनिल नाहर, आलोक पगारिया, दिनेश जैन, देवेन्द्र कच्छारा, निर्मल पोखरना, नितुल चंडालिया, राजेश खमेसरा, राजेश जैन, राजेश खमेसरा (द्वितीय), प्रतीक नाहर सदस्य चुने गए हैं। इसी तरह विमल पाटनी, शांतिलाल मारू, राजकुमार बापना, राजकुमार फत्तावत, किशोर चोकसी, गजेन्द्र भंसाली, आरके चतुर, लक्ष्मीलाल धाकड़, माणिक नाहर, लक्ष्मण सिंह कर्णावट, हेमंत बोहरा, अनिश धींग, भरत बम्ब, जयंत कोठारी, विनोद फांदोत, महावीर चपलोत, रोहित मोटावत व शंातिलाल सिंघवी को मार्गदर्शक परिषद में शामिल किया है।