तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

कैबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे उद्घाटन
 आमजन निःशुल्क ले सकेंगे प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक पंचकर्म उपचार
उदयपुर।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा संस्कृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउंड में 8 मार्च से प्रारंभ होगा। महोत्सव का उद्घाटन राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे।
आयोजन समिति के हिमांशु पालीवाल और दीपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि इस विशाल योग महोत्सव में योग गुरु, जनप्रतिनिधि, योग शिक्षक, योग वैज्ञानिक, योग विद्यार्थी, योग शोधार्थी, योग प्रतिनिधि, योग जिज्ञासु एवं योग के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले आमजन भी इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। इसमें पंजीकरण हेतु  आयोजकों द्वारा तैयार किए गए क्यूआर कोड से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
पालीवाल और चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान योग महोत्सव के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें प्रसुप्ति से जागृति की ओर, देश के विभिन्न योग संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन एवं मार्गदर्शन, योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों यथा नाड़ी विज्ञान, प्र ाकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद पंचकर्म के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क उपचार, औषधि वितरण एवं मार्गदर्शन आदि प्रमुख हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं की भागीदारी, विद्यार्थियों हेतु विविध प्रतियोगिताएं, शोध पत्र वाचन, देश के सर्वश्रेष्ठ योग प्रतिभागियों द्वारा योग प्रदर्शन एवं सामूहिक योगाभ्यास जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।
आयोजन के तहत शुक्रवार दिनांक 8 मार्च को प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह महर्षि पतंजलि सभागार गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा, तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से योग तकनीक सत्र, योग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन सरीखे विविध आयोजन होंगे। इसी प्रकार शनिवार 9 मार्च को प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आयोजित होगा। प्रातः 9ः30 बजे से योग तकनीकी सत्र आयोजित होंगे तथा सांय 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम “यह भारत राष्ट्र महान“ आयोजित होगा। इसी क्रम में रविवार दिनांक 10 मार्च को भी प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आयोजित होगा तथा प्रातः 9ः30 बजे से योग तकनीकी सत्र एवं विविध आयोजन होंगे, इसी दिन दोपहर 1 बजे महर्षि पतंजलि सभागार गांधी ग्राउंड में समापन समारोह आयोजित होगा।
योग महोत्सव के आयोजन के संबंध में अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सुखाड़िया विश्वविद्यालय की योग केन्द्र की प्रज्ञा सांखला ने गुरुवार को विद्यार्थियों के साथ शहर के कई स्थानों का दौरा किया और आमजनों और विद्यार्थियों को योग महोत्सव में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की। सांखला ने सूचना केन्द्र के वाचनालय में मौजूद विद्यार्थियों से भी संपर्क किया और इस महोत्सव में भाग लेने के लिए क्यूआर कोड स्केन कर पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। सांखला ने बताया कि इस महोत्सव में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने और भाग लेने के बाद संभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Related posts:

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी के सहयोग से कक्षा-कक्ष का पुनर्निमाण

भगवान धन्वंतरि का आविर्भाव दिवस धूमधाम से मनाया

JK Tyre recorded highest ever revenue

नारायण सेवा संस्थान व डीसीसीआई की चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन

सफलता के लिए साधना के साथ विषय पर ध्यान जरूरी : पं. रोनू मजुमदार

Hindustan Zinchonoured with Gold Rating at the 7th CII National 5S Excellence Awards 2022

हिंदुस्तान जिंक बनी विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी

श्रीमाली समाज ओलंपिक के क्रिकेट वल्र्ड कप का आगाज, लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया विजेता ट्राफी का अना...

भँवर हरितराजसिंह मेवाड़ के हाथों हुआ एयरटेल मिनी स्टोर का शुभारंभ 

Nissan India releases glimpses of the much-awaited upcoming B-SUV

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए श्रेष्ठ समय