तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

कैबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे उद्घाटन
 आमजन निःशुल्क ले सकेंगे प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक पंचकर्म उपचार
उदयपुर।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा संस्कृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउंड में 8 मार्च से प्रारंभ होगा। महोत्सव का उद्घाटन राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे।
आयोजन समिति के हिमांशु पालीवाल और दीपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि इस विशाल योग महोत्सव में योग गुरु, जनप्रतिनिधि, योग शिक्षक, योग वैज्ञानिक, योग विद्यार्थी, योग शोधार्थी, योग प्रतिनिधि, योग जिज्ञासु एवं योग के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले आमजन भी इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। इसमें पंजीकरण हेतु  आयोजकों द्वारा तैयार किए गए क्यूआर कोड से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
पालीवाल और चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान योग महोत्सव के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें प्रसुप्ति से जागृति की ओर, देश के विभिन्न योग संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन एवं मार्गदर्शन, योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों यथा नाड़ी विज्ञान, प्र ाकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद पंचकर्म के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क उपचार, औषधि वितरण एवं मार्गदर्शन आदि प्रमुख हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं की भागीदारी, विद्यार्थियों हेतु विविध प्रतियोगिताएं, शोध पत्र वाचन, देश के सर्वश्रेष्ठ योग प्रतिभागियों द्वारा योग प्रदर्शन एवं सामूहिक योगाभ्यास जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।
आयोजन के तहत शुक्रवार दिनांक 8 मार्च को प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह महर्षि पतंजलि सभागार गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा, तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से योग तकनीक सत्र, योग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन सरीखे विविध आयोजन होंगे। इसी प्रकार शनिवार 9 मार्च को प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आयोजित होगा। प्रातः 9ः30 बजे से योग तकनीकी सत्र आयोजित होंगे तथा सांय 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम “यह भारत राष्ट्र महान“ आयोजित होगा। इसी क्रम में रविवार दिनांक 10 मार्च को भी प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आयोजित होगा तथा प्रातः 9ः30 बजे से योग तकनीकी सत्र एवं विविध आयोजन होंगे, इसी दिन दोपहर 1 बजे महर्षि पतंजलि सभागार गांधी ग्राउंड में समापन समारोह आयोजित होगा।
योग महोत्सव के आयोजन के संबंध में अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सुखाड़िया विश्वविद्यालय की योग केन्द्र की प्रज्ञा सांखला ने गुरुवार को विद्यार्थियों के साथ शहर के कई स्थानों का दौरा किया और आमजनों और विद्यार्थियों को योग महोत्सव में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की। सांखला ने सूचना केन्द्र के वाचनालय में मौजूद विद्यार्थियों से भी संपर्क किया और इस महोत्सव में भाग लेने के लिए क्यूआर कोड स्केन कर पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। सांखला ने बताया कि इस महोत्सव में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने और भाग लेने के बाद संभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Related posts:

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को

नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन

आचार्य महाश्रमण से चार्तुमास की मांग लिए पावटी पहुंचा तेरापंथ समाज

Women Milk Farmers from Rajasthan show their might at IDF World Dairy Summit 2022

आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन कल

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

उदयपुर में 27 समाजों व संस्थाओं को जमीन आवंटन पर मुहर

प्रदेश के 4 चिकित्सा महाविद्यालयों में स्थापित होगी फिंगरप्रिंट लैब

दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 सम्पन्न, राजस्थान को हरा केरल का चैंपियनशिप पर कब्जा

HDFC Bank launches pilot for Offline Digital Payments

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन