टाइगर कैपिटल की ‘किसान एक्सप्रेस’ के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

उदयपुर : ग्रामीण और छोटे शहरों पर ध्यान देने वाली अग्रणी फाइनेंस कंपनी टाइगर कैपिटल ने अपने नवीनतम और आसान ट्रैक्टर लोन प्रोडक्ट किसान एक्सप्रेस’ की घोषणा की है। इस स्कीम के ज़रिए किसान अब सिर्फ 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन पा सकते हैं, वो भी पूरी तरह 100 प्रतिशत  डिजिटल तरीके से। यह सेवा अभी राजस्थान के 50 ज़िलों और 300 से ज्यादा तहसीलों में दी जा रही है।
किसान एक्सप्रेस में ऑन-द-स्पॉट ट्रैक्टर की कीमत का अंदाज़ा, बायोमेट्रिक पहचान, और डिजिटल केवायसी  जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे लोन उसी दिन मिल जाता है। आवेदन सिर्फ 5 मिनट में मंजूर होता है और 5 घंटे में पैसा मिल जाता है। इस प्रकार ग्रामीण साख वितरण को फिर से परिभाषित किया जा रहा है। 60 से ज़्यादा शाखाओं और 200 फील्ड ऑफिसर और कुशल तकनीक की मदद से टाइगर कैपिटल राजस्थान में किसानों को घर बैठे सेवा दे रहा है। बीमा की जानकारी भी सिस्टम से अपने आप मिल जाती है। टाइगर कैपिटल राज्य में 60,000 से ज़्यादा किसानों को पहले से ही सशक्त बना चुका है।
बालोतरा के किसान शिव प्रकाश सोनी कहते हैं,  मुझे फसल कटाई से पहले ट्रैक्टर की ज़रूरत थी, टाइगर कैपिटल ने मुझे मेरे खेत पर ही कुछ घंटों में लोन दे दिया। मुझे गाँव से बाहर जाने की या कागज़ात लेकर इधर-उधर दौड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ी। ऐसा पहली बार लगा कि कोई वास्तव में किसानों की ज़रूरत समझता है।
टाइगर कैपिटल के संस्थापक, एमडी और सीईओ गौरव गुप्ता ने कहा कि टाइगर कैपिटल में, हम एक मज़बूत और स्केलेबल ग्रामीण ऋण मॉडल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो न केवल तेज़ और कुशल है बल्कि किसानों की ज़रूरतों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण भी है। हमारा तकनीक-आधारित दृष्टिकोण हमें गति और संवेदनशीलता को जोड़ने की अनुमति देता है, जिससे किसानों को समय पर ऋण मिल सके और इस प्रक्रिया में उनकी गरिमा बनी रहे। हर ट्रैक्टर के वित्तपोषण के साथ, हम न केवल उत्पादकता को सक्षम बना रहे हैं, बल्कि हम मज़बूत, आत्मनिर्भर ग्रामीण समुदायों का निर्माण कर रहे हैं।  टाइगर कैपिटल सम्पूर्ण राजस्थान में अपने पदचिह्नों का विस्तार कर रहा है, इसलिए हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। इसका उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना, वित्त को सरल बनाना और विकास को बढ़ावा देना है, जहाँ इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। 

Related posts:

इन्दिरा आईवीएफ ने पार किया 75000 सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज़ का आंकड़ा

जिंक द्वारा रेला में बाल दिवस पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

No change in average monthly balance

सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

जेके टायर को 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ अब तक का सर्वोच्च राजस्व लाभ में 31 प्रतिशत की वृद्धि

Tata Power Solarlaunches#PledgeForSolar, a remarkable campaign to endorsesustainable energy solution...

एचडीएफसी बैंक और एफवाईएनडीएनए टेककॉप लि. में भागीदारी

नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

John Hopkins-CCP with support from Bernard van Leer Foundation conclude training for Social and Beha...

दीपावली पर पामणों की अगवानी में दुल्हन सी सजेगी झीलों की नगरी

जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन