टाइगर कैपिटल की ‘किसान एक्सप्रेस’ के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

उदयपुर : ग्रामीण और छोटे शहरों पर ध्यान देने वाली अग्रणी फाइनेंस कंपनी टाइगर कैपिटल ने अपने नवीनतम और आसान ट्रैक्टर लोन प्रोडक्ट किसान एक्सप्रेस’ की घोषणा की है। इस स्कीम के ज़रिए किसान अब सिर्फ 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन पा सकते हैं, वो भी पूरी तरह 100 प्रतिशत  डिजिटल तरीके से। यह सेवा अभी राजस्थान के 50 ज़िलों और 300 से ज्यादा तहसीलों में दी जा रही है।
किसान एक्सप्रेस में ऑन-द-स्पॉट ट्रैक्टर की कीमत का अंदाज़ा, बायोमेट्रिक पहचान, और डिजिटल केवायसी  जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे लोन उसी दिन मिल जाता है। आवेदन सिर्फ 5 मिनट में मंजूर होता है और 5 घंटे में पैसा मिल जाता है। इस प्रकार ग्रामीण साख वितरण को फिर से परिभाषित किया जा रहा है। 60 से ज़्यादा शाखाओं और 200 फील्ड ऑफिसर और कुशल तकनीक की मदद से टाइगर कैपिटल राजस्थान में किसानों को घर बैठे सेवा दे रहा है। बीमा की जानकारी भी सिस्टम से अपने आप मिल जाती है। टाइगर कैपिटल राज्य में 60,000 से ज़्यादा किसानों को पहले से ही सशक्त बना चुका है।
बालोतरा के किसान शिव प्रकाश सोनी कहते हैं,  मुझे फसल कटाई से पहले ट्रैक्टर की ज़रूरत थी, टाइगर कैपिटल ने मुझे मेरे खेत पर ही कुछ घंटों में लोन दे दिया। मुझे गाँव से बाहर जाने की या कागज़ात लेकर इधर-उधर दौड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ी। ऐसा पहली बार लगा कि कोई वास्तव में किसानों की ज़रूरत समझता है।
टाइगर कैपिटल के संस्थापक, एमडी और सीईओ गौरव गुप्ता ने कहा कि टाइगर कैपिटल में, हम एक मज़बूत और स्केलेबल ग्रामीण ऋण मॉडल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो न केवल तेज़ और कुशल है बल्कि किसानों की ज़रूरतों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण भी है। हमारा तकनीक-आधारित दृष्टिकोण हमें गति और संवेदनशीलता को जोड़ने की अनुमति देता है, जिससे किसानों को समय पर ऋण मिल सके और इस प्रक्रिया में उनकी गरिमा बनी रहे। हर ट्रैक्टर के वित्तपोषण के साथ, हम न केवल उत्पादकता को सक्षम बना रहे हैं, बल्कि हम मज़बूत, आत्मनिर्भर ग्रामीण समुदायों का निर्माण कर रहे हैं।  टाइगर कैपिटल सम्पूर्ण राजस्थान में अपने पदचिह्नों का विस्तार कर रहा है, इसलिए हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। इसका उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना, वित्त को सरल बनाना और विकास को बढ़ावा देना है, जहाँ इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। 

Related posts:

गंगा यमुना जैसी पावन है माँ, संतान के सभी दु:ख हर लेती है मां

RBL Bank and ICICI Prudential Life Insurance forge Bancassurance Partnership

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा डिजिटल आॅक्शन के माध्यम से ऑनलाइन मेटल खरीद के युग की शुरुआत

INDIAN FOOTBALL VETERANS RENEDY SINGH, BEMBEM DEVI AND SHAJI PRABHAKARAN JOIN ZINC FOOTBALL

राजभाषा हिंदी कार्यशाला सम्पन्न

रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रहित

चार दिवसीय राष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस नेपकोन – 2022 का उद्घाटन

HDFC Bank Net Profit rises 35.9 %

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं

इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया 

जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की ...