टाइगर कैपिटल की ‘किसान एक्सप्रेस’ के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

उदयपुर : ग्रामीण और छोटे शहरों पर ध्यान देने वाली अग्रणी फाइनेंस कंपनी टाइगर कैपिटल ने अपने नवीनतम और आसान ट्रैक्टर लोन प्रोडक्ट किसान एक्सप्रेस’ की घोषणा की है। इस स्कीम के ज़रिए किसान अब सिर्फ 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन पा सकते हैं, वो भी पूरी तरह 100 प्रतिशत  डिजिटल तरीके से। यह सेवा अभी राजस्थान के 50 ज़िलों और 300 से ज्यादा तहसीलों में दी जा रही है।
किसान एक्सप्रेस में ऑन-द-स्पॉट ट्रैक्टर की कीमत का अंदाज़ा, बायोमेट्रिक पहचान, और डिजिटल केवायसी  जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे लोन उसी दिन मिल जाता है। आवेदन सिर्फ 5 मिनट में मंजूर होता है और 5 घंटे में पैसा मिल जाता है। इस प्रकार ग्रामीण साख वितरण को फिर से परिभाषित किया जा रहा है। 60 से ज़्यादा शाखाओं और 200 फील्ड ऑफिसर और कुशल तकनीक की मदद से टाइगर कैपिटल राजस्थान में किसानों को घर बैठे सेवा दे रहा है। बीमा की जानकारी भी सिस्टम से अपने आप मिल जाती है। टाइगर कैपिटल राज्य में 60,000 से ज़्यादा किसानों को पहले से ही सशक्त बना चुका है।
बालोतरा के किसान शिव प्रकाश सोनी कहते हैं,  मुझे फसल कटाई से पहले ट्रैक्टर की ज़रूरत थी, टाइगर कैपिटल ने मुझे मेरे खेत पर ही कुछ घंटों में लोन दे दिया। मुझे गाँव से बाहर जाने की या कागज़ात लेकर इधर-उधर दौड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ी। ऐसा पहली बार लगा कि कोई वास्तव में किसानों की ज़रूरत समझता है।
टाइगर कैपिटल के संस्थापक, एमडी और सीईओ गौरव गुप्ता ने कहा कि टाइगर कैपिटल में, हम एक मज़बूत और स्केलेबल ग्रामीण ऋण मॉडल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो न केवल तेज़ और कुशल है बल्कि किसानों की ज़रूरतों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण भी है। हमारा तकनीक-आधारित दृष्टिकोण हमें गति और संवेदनशीलता को जोड़ने की अनुमति देता है, जिससे किसानों को समय पर ऋण मिल सके और इस प्रक्रिया में उनकी गरिमा बनी रहे। हर ट्रैक्टर के वित्तपोषण के साथ, हम न केवल उत्पादकता को सक्षम बना रहे हैं, बल्कि हम मज़बूत, आत्मनिर्भर ग्रामीण समुदायों का निर्माण कर रहे हैं।  टाइगर कैपिटल सम्पूर्ण राजस्थान में अपने पदचिह्नों का विस्तार कर रहा है, इसलिए हमारा लक्ष्य स्पष्ट है। इसका उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना, वित्त को सरल बनाना और विकास को बढ़ावा देना है, जहाँ इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। 

Related posts:

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

रंगोली, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

JioMart announces the roll-out of its month-long festival fiesta for the upcoming festival season

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी के सहयोग से कक्षा-कक्ष का पुनर्निमाण

एचडीएफसी बैंक ने ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ ग्रामीण भारत के 1.2 लाख वीएलई तक पहुंचाईं

HDFC Bank opens first branch in Kanyakumari town

अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद भार किया ग्रहण

Abhinav Banthia – New Chairman of CII Rajasthan & Arun Misra takes over as Vice Chairman

JK Tyre achieved highest ever revenues in Q3FY22

CHIK Hair Color reforms to CHIK Easy

Marwadi University Announces Online Admissions and New Hybrid Learning Model for the Year 2020-21