वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : उदयपुर से अयोध्या व रामेश्वरम के लिए रवाना हुई ट्रेन

उदयपुर ग्रामीण विधायक मीणा ने दिखाई हरी झंडी
वरिष्ठजनों के सपनों को साकार कर रही है तीर्थयात्रा योजना-विधायक मीणा
उदयपुर।
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरुवार को उदयपुर से दो विशेष ट्रेन अयोध्या व रामेश्वरम् के लिए रवाना हुई। अयोध्या जाने वाली ट्रेन को उदयपुर के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
विधायक मीणा ने रेलवे पायलट का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और सभी यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आपको पूर्ण सुविधा के साथ रामलला के दर्शनों का अवसर मिला है, आप सभी बड़े सौभाग्यशाली है और मेरा भी सौभाग्य है कि मुझे इस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना प्रदेश के वरिष्ठजनों के सपनों को साकार करने में सार्थक साबित हो रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान सरकार एवं देवस्थान विभाग का आभार जताया।


इस मौके पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि उदयपुर से रवाना हुई इस ट्रेन में उदयपुर के राणाप्रताप नगर से 400 यात्री रवानाहुए। वहीं कोटा रेलवे स्टेशन से 200 और सवाई माधोपुर से 180 यात्री इस ट्रेन में शामिल हुए। उदयपुर से रवानगी के दौरान रामलला के दर्शन को सभी यात्री उत्साहित और सरकार का आभार व्यक्त करते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर इस अवसर पर देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईआरसीटीसी के प्रदीप माहेश्वरी, उपायुक्त सुनील मत्तड़,सहायक आयुक्त जतिन गांधी, सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट, निरीक्षक सुनील मीणा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शाम को रामेश्वरम के लिए रवाना हुई ट्रेन
सहायक आयुक्त गांधी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की दूसरी ट्रेन उदयपुर से रामेश्वर के लिए उदयपुर के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से गुरुवार शाम को रवाना हुई। यह ट्रेन दोपहर में डूंगरपुर से रवाना होकर शाम को उदयपुर पहुंची। इस ट्रेन में डूंगरपुर से 189 और उदयपुर से 685 यात्री रामेश्वरम के लिए रवाना हुए।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के तहत् विविध आयोजन

जेके ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

दर्शन दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल में ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलोजी दिवस मनाया

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया कस्टमाइज्ड प्रोग्राम ‘विशेष’

निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से कराया अवगत

HDFC Bank launches Regalia Gold Credit Card

पीआईएमएस में दस माह के शिशु के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन

ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल सराहनीय- जिला कलेक्टर

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

फिट राजस्थान, हिट राजस्थान के संदेश के साथ उदयपुर में राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों का भव्य आगाज

Hindustan Zinc Powers the Foundations of a Viksit Bharat at IITF 2025 in New Delh

निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत